बाबा नाम केवलम महामंत्र से गूंजायमान हुआ जमालपुर, धर्म महासम्मेलन आज से
मुंगेर : आंनद मार्ग का विश्व महाधर्म सम्मेलन रेलवे के जेएसए मैदान ईस्ट कॉलोनी जमालपुर में शुक
मुंगेर : आंनद मार्ग का विश्व महाधर्म सम्मेलन रेलवे के जेएसए मैदान ईस्ट कॉलोनी जमालपुर में शुक्रवार से प्रारंभ होगा। लेकिन, गुरुवार से ही शहर पर केसरिया रंग चढ़ने लगा। विश्व धर्म महासम्मेलन को लेकर बाबा नाम केवलम महामंत्र व 72 घंटे के अखंड कीर्तन प्रारंभ हो गया। आनंद मार्ग के विश्व आध्यात्मिक केंद्र तथा भगवान श्रीश्री आनंदमूर्ति जी के जन्म स्थान में धूमधाम से शुरू हुए धर्म महासम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों एवं समुद्र पार के अनेक देशों से हजारों आनंद मार्गी साधकगण जमालपुर पहुंच गए हैं । 72 घंटे का अखंड कीर्तन के प्रारंभ होने के साथ ही अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र बाबा नाम केवलम की गूंज से लौहनगरी जमालपुर गूंजायमान होने लगा। वहीं पुरोधा प्रमुख व संस्था के अध्यक्ष आचार्य विश्व देवानंद अवधूत तीनों दिन दोपहर एवं रात्रि में हजारों साधक साधिकाओं को आध्यात्मिक प्रवचन देंगे । पुरोधा प्रमुख जी के प्रवचन से पूर्व प्रभात संगीत का गायन का कार्यक्रम होगा। हरि परिमंडल गोष्ठी के तत्वाधान में कौशिकी व तांडव नृत्य किया जाएगा। यह नृत्य शारीरिक और मानसिक उन्नति में सहायक है। केंद्रीय कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न विभागों, शाखाओं के सेक्टोरियल सचिवों की बैठक प्रवचन के तुरंत बाद होगी । संध्या में धर्म चक्र के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम Þरावा Þ रीनासा आर्टिस्ट एंड राइटर एसोसिएशन के द्वारा की जाएगी । जिसका निर्देशन प्रोफेसर मृणाल पाठक करेंगे । सम्मेलन के दौरान जात-पात, रंगभेद और नसलवाद को दूर करने के लिए अनेक युवक युवतियों का अंतरजातीय दहेज मुक्त क्रांतिकारी विवाह संपन्न कराए जाएंगे। रीना सोंग्स यूनिवर्सल एंड राइटर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आर्थिक विषमता, गरीबी, भुखमरी एवं बेरोजगारी का दंश झेल रहे विश्व मानवता की पीड़ा को दूर करने के लिए सामाजिक आर्थिक सिद्धांत Þप्रऊत Þ प्रगतिशील उपयोग तत्व आधारित एक विचार गोष्ठी को आचार्य विमलानंद अवधूत एवं आचार्य हरीशानन्द अवधूत संबोधित करेंगे । आनंद मार्ग की पुस्तकें, पत्र पत्रिकाएं, प्रतीक, प्रतिकृति एवं यौगिक चिकित्सा द्रव्यगुण की प्राकृतिक औषधियां विभिन्न स्टॉल के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं। तांडव एवं कौशिकी नृत्य के प्रतियोगिता का आयोजन हरि परिमंडल गोष्ठी के महिलाओं और पुरुषों के द्वारा किया जा रहा है। मौके पर केंद्रीय जनसंपर्क सचिव आचार्य हरीश आनंद अवधूत के अलावे आचार्य प्रियतोशानंद अवधूत सहित कई मौजूद थे ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।