Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munger: 12वीं के छात्र ने खुद रची अपने अपहरण की साजिश, वीडियो बनाकर पिता से मांगी 30 लाख फिरौती

    By Rajnish KumarEdited By: Prateek Jain
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 12:35 AM (IST)

    एक किशोर ने खुद के अपहरण की साजिश रची तथा अपने पिता से अपने अन्य सहयोगियों के माध्यम से 30 लाख की फिरौती की मांग कर दी। मामले में मुफसिल थाना क्षेत्र निवासी पिता ने कोतवाली थाना में पुत्र के अपहरण का केस दर्ज कराया था। 12 सितंबर की शाम पुत्र अपनी मां से अपने दोस्त के पास बेनीगीर जाने की बात कह घर से निकला था।

    Hero Image
    घटना की जानकारी देते एसडीपीओ राजेश कुमार। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुंगेर: एक किशोर ने खुद के अपहरण की साजिश रची तथा अपने पिता से अपने अन्य सहयोगियों के माध्यम से 30 लाख की फिरौती की मांग कर दी।

    इस मामले में मुफसिल थाना क्षेत्र के हरदियाबाद निवासी पिता संजय कुमार गुप्ता ने कोतवाली थाना में पुत्र के अपहरण का केस दर्ज कराया था।

    बताया जाता है कि संजय कुमार गुप्ता कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हरी नारायण टोला शादीपुर मोहल्ले में परिवार के साथ रहते है। 12 सितंबर की शाम उनका पुत्र अपनी मां से अपने दोस्त के पास बेनीगीर जाने की बात कह घर से निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दिन रात आठ बजे संजय कुमार गुप्ता के वॉट्सऐप पर एक वीडियो आया, जिसमें पुत्र के हाथ बंधे थे। इसमें पुत्र पिता से कहता है कि उसका अपहरण हो गया है और अपरहणकर्ता 30 लाख की फिरौती मांग कर रहा है।

    फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित पिता के एक मित्र ने कासिम बाजार थाना को इसकी जानकारी दी। इस पर तुरंत ही पुलिस अलर्ट मोड आई।

    ढूंढने में जुटी कई थाने की पुलिस

    कासिम बाजार पुलिस ने घटना की जानकरी सदर एसडीपीओ राजेश कुमार को दी। देर रात एसडीपीओ 11 बजे कोतवाली थाना पहुंचे।

    कोतवाली, कासिम बाजार, पूरबसराय ओपी, मुफस्सिल, नयारामनगर तथा वासुदेवपुर ओपी के थानाध्यक्षों और जिला आसूचना इकाई की टीम बनाई। इसके बाद पूरी टीम किशोर को ढूंढने निकल गई।

    वैज्ञ‍ानिक तरीके से अनुसंधान के आधार पर रात में ही एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया। किशोर का पता नहीं चला। इस बीच 14 सितंबर की सुबह किशोर खुद अपने घर पहुंचा। कोतवाली पुलिस घर से लेकर थाना पहुंची।

    कई बार मां-पिता के किया बात

    किशोर 12 सितंबर की शाम से लगातार कई बार अपनी मां और पिता के फोन पर कॉल कर अपहर्ता को पैसे देने की बात कहता रहा। किशोर ने पहले कहा कि अपहर्ता 30 लाख रूपये की मांग कर रहा है।

    मैट्रिक में मिले थे 60 प्रतिशत अंक, पिता को बताए 96

    एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि किशोर शहर के एक नामचीन स्कूल में किशोर बारहवीं का छात्र है। इससे पूर्व भी वह अपने माता-पिता को भ्रमित कर चुका है, उसे दसवीं में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ थे, लेकिन उसने अपने माता-पिता को बताया कि उसे 96 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं। इससे संबंधित फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर उसने माता-पिता को दिखाया था। ऐसा उनके कई अन्य साथियों ने भी किया है।

    किशोर न्याय बोर्ड भेजा

    एसडीपीओ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने तथा स्वजनों के आवेदन पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज करने बाद कई थानाें की पुलिस और डीआईयू की टीम बनाकर अपहृत किशोर की खोजबीन शुरू की गई।

    रात-दिन चली छापेमारी के दौरान एक दर्जन से अधिक लोगो को बिठाकर पूछताछ की गई, पर अपहृत का पता नहीं चल पाया।

    गुरुवार की सुबह अचानक अपहृत किशोर कोतवाली थाना पहुंच गया। पूछताछ के दौरान किशोर ने बताया कि‍ कुछ दिन पहले दोस्तों के बीच मारपीट हुई थी। इस घटना का वीडियो उसने अपने इंस्ट्राग्राम पर अपलोड कर दिया।

    जानकरी मिलने पर मारपीट में शामिल युवकों को मिली तो वे लोग 40- 50 की संख्या में उसके घर पहुंचे। इससे डर कर किशोर ने अपने बेनीगीर में रहने वाले बड़े भाई को बताई।

    इसके बाद वह मंगलवार की शाम बेनीगीर चला गया। पूछताछ के बाद किशोर न्याय परिषद को सुपुर्द कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें- 'रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड...', शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भूले CM नीतीश की नसीहत; फ‍िर दिया विवाद‍ित बयान

    यह भी पढ़ें- Bihar: नोट्स देने के बहाने दसवीं की छात्रा से दुष्‍कर्म... आरोपी भोपाल के कॉलेज में है पॉलिटेक्निक का छात्र