MGNREGA Yojana: मनरेगा में एक ही फोटो से 14 दिनों तक बनी मजदूरों की हाजिरी, जमकर लूट
मुंगेर के जमालपुर प्रखंड में मनरेगा योजना में अनियमितता का मामला सामने आया है। सिंघिया पंचायत के वार्ड-15 में नाला सफाई कार्य में एक ही फोटो को 14 दिनों तक अपलोड कर मजदूरों की हाजिरी दिखाई गई जिसमें महिलाओं को भी भुगतान किया गया जबकि वे फोटो में मौजूद नहीं थीं। मस्टर रोल में फर्जी तरीके से मजदूरों के नाम अंकित कर राशि निकाली गई।

केएम राज, जमालपुर (मुंगेर)। जमालपुर प्रखंड में मनरेगा योजना में बड़ी अनियमितता का मामला सामने आया है। यहां एक ही फोटो को लगातार 14 दिनों तक एनएमएमएस पोर्टल पर अपलोड कर मजदूरों की हाजिरी बनाई गई और भुगतान भी किया गया।
इतना ही नहीं, इस फोटो में कहीं महिला दिखाई नहीं दे रही है, पर महिला को भी मजदूरी का भुगतान कर दिया गया। मामला सिंघिया पंचायत के वार्ड-15 का है। यहां वित्तीय वर्ष 2024- 25 में रवि राय टोला में रामबरन राय घर से परमानंद राय घर तक नाला सफाई कार्य किया गया।
इस योजना में काम करने वाले मजदूरों की उपस्थिति से संबंधित जो मस्टर रोल लगाया गया है, उसमें कार्य स्थल पर नौ पुरुषों का फोटो अपलोड है, जबकि हाजिरी में एक पुरुष के साथ नौ महिला मजदूरों का नाम फर्जी तरीके से अंकित कर राशि की निकासी कर ली गई है।
इस योजना में 47 मजदूरों की हाजिरी राष्ट्रीय मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (एनएमएमएस) पर 10 जून 2025 को अपलोड की गई है। इसी पंचायत में दूसरी योजना के तहत रवि राय टोला में मस्टर रोल में कुल 66 मजदूरों की हाजिरी दिखा दी गई है।
इसमें 10 मजदूरों का फोटो एक ही दिन में सात बार पोर्टल पर अपलोड कर हाजिरी बना दी गई। जागरण की पड़ताल में पर्दे के पीछे का भी कुछ स्याह सच सामने आया है।
मामले में टीम गठित कर योजना की स्थलीय जांच कराई जाएगी। मामला सत्य पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी, कार्य एजेंसी तथा इसमें शामिल सभी व्यक्ति की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी। - अजीत कुमार सिंह, डीडीसी, मुंगेर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।