हर हाल में समय सीमा पर पूरा करें लक्ष्य, नहीं तो कार्रवाई : बाला मुरुगन
जागरण संवाददाता मुंगेर विकास कार्यो को लेकर निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में समय सीमा पर
जागरण संवाददाता, मुंगेर : विकास कार्यो को लेकर निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में समय सीमा पर पूरा करें, इसमें लापरवाही नहीं बरतें। लापरवाही बरतने वाले जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। यह बात शुक्रवार को संग्रहालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी ने कहीं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के लिए निर्धारित लक्ष्य का शत प्रतिशत अनुपालन करें। वह मुंगेर व भागलपुर प्रमंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जल जीवन हरियाली मिशन व मनरेगा के कार्य प्रगति की जिलावार समीक्षा की। बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडे, मुंगेर डीएम नवीन कुमार, लखीसराय डीएम संजय कुमार सिंह, बांका डीएम अंशुल कुमार, जमुई, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया और भागलपुर के डीएम सुब्रत सेन, उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मनरेगा के अधिकारी तथा जीविका के डीपीएम सहित दोनों प्रमंडल के आठ जिलों के पदाधिकारी मौजूद थे।
-------------------------------
हर जिले में बनेगा अमृत सरोवर
मनरेगा आयुक्त राहुल कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के फेज टू में पंचायत स्तर पर सालि़ड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट तथा ओडीएफ प्लस योजना के तहत कार्य आरंभ किया गया है। इसके तहत पंचायत के सभी घरों से घर घर जाकर कचरा संग्रह किया जाएगा तथा इसे निर्धारित स्थल पर लाकर अलग-अलग भाग में बांटा जाएगा। इसके बाद इससे कंपोस्ट खाद तैयार किया जाएगा। महादलित आबादी वाले क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण कराया जा रहा है।
-------------------
15 जुलाई तक लाभार्थियों को दें दूसरी किस्त
सचिव ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों को 15 जुलाई तक हर हाल में दूसरा किस्त देने का लक्ष्य निर्धारित किया। मनरेगा आयुक्त राहुल कुमार ने बताया कि समीक्षा के क्रम में जिलावार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लक्ष्य निर्धारित किया गया तथा सभी अधिकारियों से लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग की अपेक्षा की गई।
-----------------------------
सख्ती से निपटें शराब बेचने और बनाने वालों से : केके पाठक
मुंगेर : मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने संग्राहालय में मुंगेर प्रमंडल के सभी जिलों में शराबबंदी की स्थिति की समीक्षा की। प्रमंडल के सभी जिलाधिकारी के साथ बैठक की। मुख्य रूप से विगत तीन माह में शराब की बरामदगी, वाहन जब्त, शराब का विनिष्टीकरण के बारे में जानकारी ली। शराब तस्करों की गिरफ्तारी और कितने आरोपितों पर की कई चार्जशीट के बारे में एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी सहित सभी जिले के एसपी से पूछताछ की। शराबबंदी को लेकर सभी कार्यों का बिदुवार फीडबैक दिया। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सुविधा देने के बावजूद भी छापेमारी व गिरफ्तारी की संख्या नहीं बढ़ रही है। शराब पीने वालों की निशानदेही पर शराब मुहैया कराने वालों से सख्ती से निपटने की बात कही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।