Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेंटेनेंस ब्लॉक को लेकर रेलखंड की कई ट्रेनें लेट

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 12 Sep 2018 11:50 PM (IST)

    जमालपुर (मुंगेर) । बुधवार को पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन के भागलपुर जमालपुर किऊल रेल सेक्

    मेंटेनेंस ब्लॉक को लेकर रेलखंड की कई ट्रेनें लेट

    जमालपुर (मुंगेर) । बुधवार को पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन के भागलपुर जमालपुर किऊल रेल सेक्शन पर कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चल कर जमालपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। वही दूसरी ओर इस रेल खंड पर मेंटेनेंस कार्य को लेकर अलग-अलग स्थानों पर लिए गए ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय से लगभग 5:15 घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची। 12368 डाउन आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2:30 घंटे लेट जमालपुर पहुंची। 13414 फरक्का एक्सप्रेस अपने नई अपने निर्धारित समय से एक घंटा बिलंब से जमालपुर पहुंची । 07010 अप बरौनी सिकंदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से 7 घंटे लेट, 13071 अप हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस 2 घंटे, 13484 अप फरक्का एक्सप्रेस 13023 अप हावड़ा गया एक्सप्रेस और 13133 अप सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस एक-एक घंटा बिलंब से चलकर जमालपुर पहुंची। दूसरी ओर किऊल जमालपुर भागलपुर रेलखंड के अलग-अलग स्थानों पर बुधवार को मेंटेनेंस ब्लॉक लेने की जानकारी के अनुसार बरियारपुर रतनपुर रेलखंड के अप लाइन पर अपराहन 15:00 बजे से 16:30 बजे तक 1:30 घंटे का ब्लॉक लिया गया। जिसके कारण 53403 अप रामपुरहाट गया पैसेंजर सुल्तानगंज में रुकी रही। मसुदन धरहरा के बीच डाउन लाइन पर पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 13:00 बजे तक मेंटेनेंस ब्लॉक लिया गया था। जिसके कारण लगभग आधे घंटे तक डाउन लाइन की ट्रेन प्रभावित हुई। ब्लॉक के कारण प्रभावित आने वाली ट्रेन में 53404 डाउन और 53424 डाउन पैसेंजर ट्रेन शामिल थी।