रासलीला भजन कीर्तन व झांकियों के बीच मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव
संवाद सहयोगी तारापुर (मुंगेर) जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार की रात अलग अलग ठाकुरबाड
संवाद सहयोगी, तारापुर (मुंगेर) : जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार की रात अलग अलग ठाकुरबाडी में रासलीला ,भजन कीर्तन व झांकियों के बीच कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। मोहनगंज के ठाकुरबाडी में सांस्कृतिक भजन संध्या सह झांकी का आयोजन किया गया । भक्ति संगीत कार्यक्रम में पूर्णिया के गुलाबबाग के प्रिस राज उर्फ छोटा बिहारी ग्रुप ने कृष्ण सुदामा व शंकर पार्वती की अदभुत झांकी नृत्य के साथ प्रस्तुत किया। ऐ गणेश की मम्मी तनी पाव भर भांग खियादे ना पर लोग झुमने लगे। वही होली खेल मसाने में गीत की प्रस्तुति पर लोग वाह वाह करने लगे। कान्हा रे थोडा सा प्यार दे व आला रे आला रे गोबिन्दा ,अरे रे रे मेरी जान हैं राधा गीत पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। अंत में अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो गीत पर बेहतर झांकी देखकर दर्शकों के आंसू छलक पड़े । मध्य रात्रि में पुजारी रौशन उपाध्याय ने जन्म का विधान कराया। इस अवसर पर आला रे आला कृष्ण आला व भय प्रकट कृपाल दीन दयाला भजन से मंदिर परिसर कृष्ण मय हो गया। पुरानी बाजार ठाकुरबाड़ी में बाल कृष्ण राधा के रूप में आयशा व परिधि ने लोगों का मन मोहा। भजन संध्या में बंदना साहा, सतीश कुमार, विदुर कुमार ने दर्शकों को अपने गीतों पर झूमने को मजबूर कर दिया । संजय चौधरी ,गुड्डू केसरी ,अशोक चौधरी ,पंकज कुमार ,नटखट कन्हैया की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। राधा गोविद ठाकुरबाड़ी में रामानंद चौधरी के नेतृत्व में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। वहां म्यूजिकल ग्रुप के अमित मिश्रा,हेमा राज,राजीव राज व रवि ने भक्ति जागरण का कार्यक्रम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।