Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजीकरण के खिलाफ कारखाना में किया प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 25 Sep 2020 05:13 AM (IST)

    मुंगेर । ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन कारखाना शाखा जमालपुर एवं ईस्टर्न रेलव

    निजीकरण के खिलाफ कारखाना में किया प्रदर्शन

    मुंगेर । ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन कारखाना शाखा जमालपुर एवं ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन द्वारा संयुक्त रूप से रेल निजीकरण के विरुद्ध केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर कारखाना परिसर में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान यूनियन नेता और रेल कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शांति पासवान ने सरकार एवं रेल प्रशासन की मजदूर विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि रेलवे के निजीकरण की नीति लागू होने का प्रतिकूल असर एससी एसटी कर्मचारियों पर पड़ेगा। 2011 की जनगणना के अनुसार एससी एसटी वर्ग का आरक्षण का प्रतिशत 17 प्रतिशत और नौ प्रतिशत किया जाना चाहिए। वहीं, मेंस यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष सत्यजीत कुमार, केंद्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव, शाखा सचिव मनोज कुमार एवं एससी एसटी एसोसिएशन के शाखा अध्यक्ष मुनेश्वर टूडू, मंत्री जयप्रकाश पासवान ने कहा कि भारतीय रेल देश की जीवन रेखा है। केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण कर देश की धड़कन को बंद करने की कोशिश कर रही है। रेलवे स्टेशन, रेलवे की जमीन, प्रींटिग प्रेस, कारखाना एवं उत्पादन इकाई आदि का निगमीकरण करने की नीति मजदूर विरोधी है। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कारखाना में घटते वर्क लोड को बढ़ाने के लिए एएमयू कोच मरम्मत, इंजन मरम्मत, 175 टन क्रेन निर्माण, टावर कार का कार्यभार दिया जाए। इसके पहले यूनियन नेताओं ने जमालपुर कारखाने में विद्युत इंजन सहित 175 टन क्रेन निर्माण कार्य भार दो जैसे नारे लगाए। प्रदर्शन के बाद यूनियन नेताओं ने कार्मिक पदाधिकारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मेंस यूनियन के शाखा अध्यक्ष विश्वजीत, वीरेंद्र प्रसाद यादव, केंद्रीय सचिव समीर दास, रामविलास रजक, स्टीफन सुरीन, अनिल प्रसाद यादव, शिव सागर, बहाउद्दीन, शिव शंकर दास, नरेश पासवान, राकेश पासवान, संजय कुमार ओझा, ओम प्रकाश झा, दीपक कुमार सिन्हा, शैलेंद्र कुमार, ज्योति कुमार आदि मौजूद थे।