डीजल शॉप के मुद्दे पर काला दिवस मनाएगा वार्ड पार्षद संघर्ष मंच
मुंगेर । कारखाना के डीजल शॉप एवं डीजल शेड में डीजल इंजन मरम्मत कार्य रेल मंत्रालय द्वारा बं
मुंगेर । कारखाना के डीजल शॉप एवं डीजल शेड में डीजल इंजन मरम्मत कार्य रेल मंत्रालय द्वारा बंद किए जाने के सवाल पर मंगलवार को वार्ड पार्षद संघर्ष मंच की बैठक नक्की नगर में हुई। बैठक की अध्यक्षता वार्ड पार्षद सुदेश मंडल ने की। संबोधित करते हुए मंच के सचिव राकेश तिवारी ने कहा कि जमालपुर कारखाना से लगातार रेल कर्मचारी सेवानिवृत हो रहे हैं। उनकी जगह पर नई नियुक्ति नहीं हो रही है। इस कारण कारखाना में कर्मियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। वर्तमान समय में कारखाना के डीजल शॉप एवं डीजल शेड में डीजल इंजन का मरम्मत कार्य पूरी तरह बंद किए जाने से कारखाना के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े हो गए हैं। यह जमालपुर के लिए दुर्भाग्य की बात है। इसको लेकर वार्ड पार्षद मंच आगामी रविवार को काला दिवस मनाएगी। इस अवसर पर वार्ड पार्षद अशोक महतो, प्रतिनिधि राजेश मंडल सहित कई शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।