जिगल बेल, जिगल बेल से क्रिसमस का आगाज
जागरण संवाददाता मुंगेर नोट्रेडेम एकेडमी स्कूल के सेंट जूलि हाल में क्रिसमस कार्यक्रम का

जागरण संवाददाता मुंगेर : नोट्रेडेम एकेडमी स्कूल के सेंट जूलि हाल में क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को लेकर बच्चों में उत्साह दिखा। बच्चों ने कई कार्यक्रम पेश कर लोग का मन मोह लिया। बच्चे चरवाहे गीत पेश को खुब तालियां बटोरी। सांता क्लाज के आने के बाद पूरा महौल खुशनुमा हो गया। जिगल बेल, जिगल बेल की आवाज से पूरा नोट्रेडेम एकेडमी स्कूल गूंजा उठा। सांता क्लाज ने सभी लोगों क्रिसमस की शुभकामानाएं देते हुए ईश्वर से असीम कृपा होने की बात कही। साथ ही नया वर्ष सुख, शांति और हर्षोल्लास से भरा हो इसका संदेश दिया। इस अवसर पर सिस्टर विमला, सिस्टर प्रमीला, सिस्टर रजनी सहित काफी संख्या में बच्चे मौजूद थे। इस अवसर पर सिस्टर रीना ने बच्चों क्रिसमस की वधाई व नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्रिसमस सभी को सहयोग, करूणा, एकता एवं भाईचारे के भावना से प्रेरित होकर मनाना चाहिए। इससे कि समाज में किसी भी प्रकार का द्वेष घृण न फैले। यह शांति करूणा व प्यार का संदेश देने वाला त्योहार है। इस कार्यक्रम में शिक्षक अशोक शर्मा, दीपक जायसवाल, प्रवीण गौरव, विनिता डैनियल, मिस किरण, मोनिका शर्मा, शालिनि सिंह, मिस रीना, सुजित कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
----------------------------------
लार्माट्स स्कूल में मनाया गया क्रिसमस डे
मुंगेर: लार्माट्स स्कूल के प्रांगन में क्रिसमस डे के उपलक्ष्य पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने क्रिसमस गीत पर नृत्य, इंशु प्रभु के जन्म के पूर्व बच्चों ने प्रार्थना की। कार्यक्रम को लेकर बच्चों में उत्साह चरम पर दिख रहा था। इस अवसर पर डेविड बैंजामिन, देविका बैंजामिन, राजश्री, काव्या राज, प्रिस, अभिनव, सुहानी, कलीकृति, प्रकृति प्रकाश शालिनी सहित काफी संख्या में स्कूल के बच्चे मौजूद थे।
----------------------
क्रिसमस को लेकर बाजार रहा गुलजार
मुंगेर: क्रिसमस को लेकर बाजार ग्राहकों से गुलजार रहा। कपड़े की दुकानों, श्रृंगार प्रसाधन की दुकानों पर काफी भीड नजर आ रहीं थी। सांता क्लात का ड्रेस 250 से लेकर 1000 हजार रुपये में मिल रहे हैं। वहीें बच्चे के आकर्षक ड्रेस खरीदने के लिए रेडिमेड दुकान ग्राहकों से गुलजार रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।