Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्गा मूर्ति विसर्जन कांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 02 Nov 2020 10:13 PM (IST)

    मुंगेर । 26 अक्टूबर को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई गोलीबारी और श्रृद्धालुओं पर लाठीचार्ज

    Hero Image
    दुर्गा मूर्ति विसर्जन कांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग

    मुंगेर । 26 अक्टूबर को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई गोलीबारी और श्रृद्धालुओं पर लाठीचार्ज को लेकर धरहरा प्रखंड के दर्जनों ग्रामीणों ने पीएम नरेंद्र मोदी से उचित कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई। ग्रामीण श्याम मुरारी प्रसाद, शशि कुमार, सिघेश्वर यादव, प्रभु यादव सहित अन्य ने तत्कालीन एसपी एवं डीएम पर दफा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर फांसी की सजा की मांग की है। साथ ही मामले का सीबीआई जांच कराने की मांग किया। ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से पीएम को बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस अधीक्षक मुंगेर के आदेश पर पुलिस ने बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की है। जिसके चलते एक किशोर अनुराग की मौत हुई और आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुआ। ग्रामीणों ने पीएम को आवेदन के साथ सीआईएसएफ आदि की रिपोर्ट कापी भी संलग्न कर भेजी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें