Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamalpur News: भूल जाइए अब पुराने जमालपुर को, अब होने जा रहा बड़ा बदलाव; देखकर हो जाएंगे खुश

    Jamalpur News जमालपुर को नया लुक देने के लिए बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू हो गई है। कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने बताया कि जुबली वेल चौक के सुंदरीकरण को लेकर बोर्ड में प्रस्ताव पारित हो चुका है। क्योंकि शहर के प्रवेश का यह मुख्य मार्ग है। जमालपुर को क्लीन सिटी बनाने के लिए जनता से सहयोग मांगा गया है।

    By Raj Sinha Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 14 May 2025 03:12 PM (IST)
    Hero Image
    नए अंदाज में दिखेगा जमालपुर (जागरण फाइल फोटो)

    संवाद सूत्र, जमालपुर(मुंगेर)। Jamalpur News: जमालपुर शहर अब नए लुक में दिखेगा। क्योंकि नगर की ह्रदय स्थली जुबली बेल चौक के सुंदरीकरण की कवायद नगर परिषद प्रशासन ने शुरू कर दी है। इसी क्रम में वहां लगे अतिक्रमण के कोढ़ को हटाने की कार्रवाई मंगलवार को की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर परिषद प्रशासन ने दंडाधिकारी की उपस्थिति में चौक से पूरी तरह अतिक्रमण हटाया है। कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने बताया कि जुबली वेल चौक के सुंदरीकरण को लेकर बोर्ड में प्रस्ताव पारित हो चुका है। क्योंकि शहर के प्रवेश का यह मुख्य मार्ग है।

    इसलिए इसको आकर्षण और सुंदर बनाने को लेकर नप प्रशासन संकल्पित है। बताया कि चौक पर सड़क के दोनों और रंग-बिरंगे पेवर ब्लाक लगाए जाएंगे। वहीं राहगीरों के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगने पर विचार चल रहा है। संध्या होते ही जुबली बेल रंग बिरंगी रौशनी से जगमग होगी।

    यहां पोस्टर बैनर पर प्रतिबंध होगा। प्रचार प्रसार के लिए इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले लगाया जाएगा। दंडाधिकारी सह नप के सहायक अभियंता विवेक कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के पूर्व सभी को निर्धारित समय सीमा के अंदर स्वयं अपना दुकान हटाने का नोटिस दे दिया गया था। मंगलवार को बिना किसी पक्षपात के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जेसीबी मशीन से की गई है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार के युवाओं को बड़ी सौगात, खोले जाएंगे 18 मेडिकल कॉलेज; स्वास्थ्य मंत्री का एलान

    Bihar News: बिहार के सभी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्र सीखेंगे फ्रेंच और जर्मन भाषा, जारी हुआ नया आदेश