Bihar Train News: नए साल में मुंगेरवासियों की बल्ले-बल्ले, 1094 करोड़ रुपये का 'तीसरा' तोहफा देगी रेलवे
बिहार में जमालपुर से भागलपुर के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने के लिए जरूरी मंजूरी मिल गई है। इस 53 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पर 1094 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे ट्रेनों की गति बढ़ेगी नई ट्रेनें चलेंगी और मालगाड़ियों की लोडिंग-अनलोडिंग में आसानी होगी। इस परियोजना से रेलवे को राजस्व भी बढ़ेगा। काम नए साल से शुरू होगा।
संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। Third railway line from Jamalpur to Bhagalpur : जमालपुर से भागलपुर तक तीसरी रेल लाइन बिछाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। 53 किलोमीटर तक बिछाई जाने वाली रेल लाइन पर 1094 करोड़ खर्च होंगे। इसे रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है।
रेलवे बोर्ड ने भी इस महत्वपूर्ण योजना पर मुहर लगा दिया है। भागलपुर -जमालपुर रेलखंड (Bhagalpur-Jamalpur Railway Section) पर तीसरी लाइन होने से न सिर्फ ट्रेनों की गति बढ़ेगी, बल्कि कई महत्वपूर्ण गाड़ियां भी चलेंगी। मालगाड़ियों की लोडिंग-अनलोडिंग जैसी समस्या दूर होगी। रेलवे को तीसरी लाइन से राजस्व भी बढ़ेगा।
तेजी से इस नई परियोजना पर काम नए साल से शुरू हो जाएगा। जमालपुर से भागलपुर के बीच वर्तमान में दोहरी लाइन है और दो सुरंग भी हैं।
लाइन बिछाई जाने के साथ एक और रेलवे सुरंग का भी निर्माण होगा। बता दें कि सर्वे का काम पूरा कर कर डीपीआर रेलवे बोर्ड को भेजा गया था, जिसे स्वीकृति मिल गई है।
सुगमता से होगा ट्रेनों का परिचालन
जमालपुर से भागलपुर के बीच तीसरी लाइन होने से ट्रेनों के स्पीड बरकरार होने के साथ नई ट्रेन के परिचालन की संभावना बढ़ जाएगी। भागलपुर जमालपुर रेलखंड के यात्रियों को भी बड़ी सुविधा तीसरी लाइन होने के बाद मिलने लगेगी।
ठंड हो या गर्मी या फिर बरसात के मौसम में ट्रेनों के लेट लतीफी नहीं होगी। रेलवे इस नई रेल लाइन का इस्तेमाल राजधानी माल गाड़ियों और सुपर फास्ट ट्रेनों के लिए क्विक किया जाएगा।
तीसरी रेल लाइन पर एक नजर
- 53 किलोमीटर है भागलपुर से जमालपुर की दूरी
- 110 से 130 की है वर्तमान में ट्रेनों की स्पीड
- 2025 में शुरू होगा तीसरी लाइन का कार्य
बढ़ेगी सुविधा मिलेगा लाभ
- आर्थिक विकास से रेलवे को मुनाफा होगा। इसके साथ ही यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।
- इस क्षेत्र में ट्रेनों का परिचालन भी बेहतर होगा, व्यापार-कारोबार को नया आयाम भी मिलेगा।
- तीसरी लाइन बनने पर मालगाड़ियों का संचालन भी अलग से किया जाएगा।
- रेलवे की योजना यहां ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ यात्रियों की संख्या भी बढ़ाने की भी है।
- जमालपुर-भागलपुर के बीच तीसरी रेल लाइन की 1094 करोड़ रुपये की परियोजना से बदल जाएगा रेल यातायात।
क्या कहते हैं अधिकारी
जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के बीच तीसरी रेल लाइन बनाने की मंजूरी मिल गई है। रेलवे बोर्ड से भी स्वीकृति मिलने के बाद प्रक्रिया जारी है। इस महत्वपूर्ण योजना को अमली जामा पहनाने को लेकर रेलवे बोर्ड से लेकर पूर्व रेलवे के अधिकारी गंभीर है। - हेमंत कुमार, डिप्टी चीफ इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन), पूर्व रेलवे
यह भी पढ़ें
Bihar News: बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, जयनगर गरीब रथ के कोच से अलग हो गया इंजन; 1.5 KM तक नहीं चला पता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।