अवैध भवन निर्माण पर नगर परिषद ने थमाया नोटिस
मुंगेर । बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 313 का उल्लंघन करने के आरोप में नगर परि
मुंगेर । बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 313 का उल्लंघन करने के आरोप में नगर परिषद प्रशासन ने वार्ड नंबर 9 की निवासी मीरा देवी को नोटिस थमा दिया। बिना नगर परिषद से नक्शा पास कराए भवन निर्माण के आरोप में मीरा देवी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
नगर परिषद कार्यालय के कर्मियों ने बीते दो सितंबर को मीरा देवी के घर पर नोटिस चिपकाया। नोटिस में लिखा हुआ है कि बिना नगर परिषद से नक्शा की स्वीकृति प्राप्त किए अवैध रूप से भवन निर्माण किया गया है, जो नगर पालिका अधिनियम का उल्लंघन है। इसलिए 7 दिनों के अंदर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रखें। नहीं तो आपके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।