Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: मुंगेर में बड़ा रेल हादसा टला... ट्रैक पर फंसा ट्रैक्टर, इंटरसिटी ट्रेन को रोका

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 02:57 AM (IST)

    Indian Railways मुंगेर में बड़ा रेल हादसा टल गया। धरहरा-मानगढ़ समपार फाटक के पास अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक ट्रैक्टर फंस गया। इस क्रम में डाउन मेन लाइन से वाहन फंसने से पहले इस ट्रैक से मालगाड़ी गुजरी थी। हादसे को टालने के लिए इंटरसिटी ट्रेन को धरहरा पहुंचने से पहले रोक दिया गया।

    Hero Image
    Indian Railways: मुंगेर में बड़ा रेल हादसा टल गया। धरहरा-मानगढ़ समपार फाटक के पास ट्रैक्टर रेल ट्रैक में फंस गया।

    संवाद सूत्र, धरहरा (मुंगेर)। Indian Railways Latest News किऊल-जमालपुर रेलखंड स्थित धरहरा रेलवे स्टेशन के गेट संख्या 19 मानगढ़ समपार फाटक के पास सोमवार को बड़ा रेल हादसा टल गया। किऊल से मालदा जा रही 13410 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस समपार फाटक के समीप दुर्घटना होते-होते बच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल सोमवार की दोपहर किऊल से मालदा जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस अभयपुर स्टेशन से चली थी इंटरसिटी अपने रफ्तार में थी। इंटरसिटी को अभयपुर के बाद सीधा धरहरा स्टेशन पर रुकना था। ऐसे में ट्रेन पूरी रफ्तार में थी, इस बीच मानगढ़ के पास अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पार कर रहा लोडेड एक ट्रैक्टर बीच ट्रैक पर फंस गया।

    इस बीच इंटरसिटी को धरहरा स्टेशन के पश्चिम आउटर सिग्नल पर रोक दिया गया। करीब आधे घंटे तक रुकी रही।उस समय धरहरा के डाउन प्लेटफार्म पर एक मालगाड़ी खड़ी थी, डाउन मेन लाइन पर भी मालगाड़ी पहले से थी। फंसे हुए ट्रैक्टर को हटाने में रेलवे स्टेशन के कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

    दूसरे ट्रैक्टर की मदद से फंसे ट्रैक्टर को हटाया गया। इसके बाद रेल यातायात सामान्य हो सका। स्टेशन प्रबंधन ललित कुमार ने बताया कि यदि समय रहते ट्रैक क्लियर नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

    इधर घटना की सूचना मिलते हैं जमालपुर आरपीएफ पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। आफ वहां के मालिक का पता लग रही है अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पार करने को लेकर रेलवे एक्ट केस भी दर्ज किया है।

    गांवों में पहुंचा बाढ़ का पानी

    गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी से लोगों में अब खतरे का अहसास होने लगा है। जलस्तर बढ़ने से प्रखंड की नाकी पंचायत के जागीर, लक्ष्मीपुर, बहिरा पंचायत का भदौरा, अग्रहण पंचायत का मंझगांय, मंझगायडीह, सठबिग्घी गांव, तेलियाडीह पंचायत के कृष्णा नगर के नजदीक गंगा का पानी फैलने लगा है। लगातार जलस्तर में हो रहे इजाफे से अग्रहण, मंझगांय, भदौरा सहित अन्य प्रभावित क्षेत्र की खेतों में लगी धान की फसल डूब गए है और जिन खेतों में अबतक रोपनी नहीं हुआ है उसमें पानी प्रवेश कर गया है।

    किसान रामगुलाम सिंह, अविनाश सिंह, चंदन सिंह चौहान, मंगल सिंह, लक्ष्मण सिंह, जितेंद्र मंडल, संजय मंडल, नीतीश यादव आदि बताते हैं कि जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी से खतरा मंडराने लगा है। इधर भदौरा गांव में चौर तक जाने वाली सड़क पर गंगा नदी का पानी आ जाने से लोगों में हड़कंप मच गया है। कई घरों के नजदीक गंगा का पानी प्रवेश कर गया है।

    सबसे अधिक परेशानी इन क्षेत्रों में मवेशी के चारे को लेकर हो रही है। मवेशी पालक खेतों में जलमग्न स्थिति को लेकर पशु के चारे को लेकर परेशान है। भदौरा गांव के लक्ष्मण कुमार सिंह और मंझगांय गांव के राम गुलाम सिंह ने बताया कि जिस रफ्तार से जलस्तर बढ़ता जा रहा है उससे खेत तो जलमग्न हो ही गया है। जलस्तर में कमी नहीं आई तो गांव में भी पानी प्रवेश कर जाएगा।