Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की ओर जाने वाले यात्री ध्यान दें! विक्रमशिला एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का बदला समय; देखें नया टाइम-टेबल

    Updated: Sat, 03 May 2025 11:04 PM (IST)

    Indian Railway News भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर रविवार को एलएचएस का काम होगा जिसके कारण सुबह 915 से शाम 415 तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद किया है कई का मार्ग बदला है और तीन जोड़ी ट्रेनें बीच रास्ते से लौटेंगी। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि करीब सात घंटे का मेगा ब्लॉक रहेगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर रविवार को एलएचएस (लिमिटेड हाइट सबवे) का काम होगा। इस कारण रविवार को इस रेलखंड सात घंटे ट्रेनें नहीं चलेंगी।

    काम की वजह से मेगा ब्लॉक रहेगा। इस कारण सुबह 9.15 से शाम 4.15 तक ट्रेनों का परिचालन अप और डाउन दिशा में पूरी तरह बंद रहेगा।

    रेलवे ने मेगा ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों को रद किया है तो कई का मार्ग बदल दिया है। वहीं तीन जोड़ी ट्रेनें बीच रास्ते से लौटेगी।

    पूर्व रेलवे के सीपीआरओ डिप्ती माय दत्ता ने बताया कि करीब सात घंटों का ट्रैफिक व मेगा ब्लॉक के दौरान भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा।

    ब्लॉक समाप्त होने के बाद पूवर्वत बहाल कर दी जाएगी। एलएचएस का काम दो जगह नाथनगर-अकबरनगर के बीच एलसी गेट नंबर दो और सुल्तानगंज- गनगनिया के बीच एलसी गेट नंबर 11 पर होगा।

    रेलवे के अनुसार चार मई को भागलपुर-अानंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर से अपने निर्धारित समय 11.55 बजे की जगह शाम 4.15 बजे भागलपुर से चलेगी।

    इसी तरह ट्रेन संख्या 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी दोपहर 2.05 की जगह शाम 4.25 बजे, ट्रेन नंबर 53408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर दोपहर 2.08 बजे की जगह शाम 4.08 बजे जमालपुर से चलेगी।

    ट्रेनों का परिचालन बंद होने के कारण यात्रियों काे परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। भागलपुर से मुंगेर, लखीसराय और पटना जाने वाले लोगों को सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ेगा।

    यह ट्रेनें रहेगी रद

    ट्रेन नंबर 73430 जमालपुर -भागलपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 73429 भागलपुर-जमालपुर, ट्रेन नंबर 63423 जमालपुर-किऊल पैसेंजर, ट्रेन नंबर 63424 किऊल जमालपुर पैसेंजर का परिचालन नहीं होगा।

    दूसरे मार्ग से चलेगी दुमका एक्सप्रेस

    मेगा ब्लॉक के कारण रविवार को ट्रेन संख्या 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस ट्रेन किऊल-झाझा-जसीडीह-देवघर दुमका रास्ते जाएगी।

    बीच रास्ते से लौटने वाली ट्रेनेंं

    ट्रेन संख्या 13409-10 मालदा-किऊल इंटरसिटी भागलपुर से लौट जाएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 13242-41 बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी तीन मई को ही किऊल जंक्शन तक चलेगी।

    चार मई बांका इंटरसिटी किऊल से ही राजेंद्र नगर टर्मिनल के लिए चलेगी। ट्रेन संख्या 63431 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर भागलपुर से लौट जाएगी।

    इसी तरह ट्रेन नंबर 63432 जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर भागलपुर न जाकर जमालपुर तक ही चलेगी।

    नियंत्रण होकर चलेंगी गाड़ियां

    सात घंटों का मेगा ब्लसक के कारण ट्रेन नंबर 13424 अजमेर भागलपुर एक्सप्रेस रास्ते में 60 मिनट दानापुर में और ट्रेन नंबर 53403 रामपुरहाट गया पैसेंजर ट्रेन रास्ते में 90 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी।

    यह भी पढ़ें-

    Railway News: यात्री ध्यान दें! अब बोकारो नहीं जाएंगी पुरुषोत्तम समेत ये 7 ट्रेनें, यहां देख लें नया रूट चार्ट

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें