Munger: मातम में बदली रक्षाबंधन की खुशियां, चचेरे भाई के साथ राखी खरीदकर लौट रही बहन को ट्रक ने कुचला; मौत
तारापुर के महपुर गांव के पास चचेरे भाई के साथ राखी और मिठाई खरीदकर बाइक से घर लौट रही बहन को ट्रक ने कुचल दिया। लोगों ने बाइक से पीछा कर महकोला के पास ट्रक को पकड़ा। लोगों का भीड़ देखकर ट्रक चालक और खलासी फरार हो गये। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। घायल भाई अनिकेत कुमार को तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संवाद सहयोगी, तारापुर (मुंगेर): तारापुर के महपुर गांव के पास चचेरे भाई के साथ राखी और मिठाई खरीदकर बाइक से घर लौट रही बहन को ट्रक ने कुचल दिया। लोगों ने बाइक से पीछा कर महकोला के पास ट्रक को पकड़ा।
लोगों का भीड़ देखकर ट्रक चालक और खलासी फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। घायल भाई अनिकेत कुमार को तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। लौना गांव निवासी नेहा रानी चचेरे भाई अनिकेत के साथ मंगलवार की दोपहर राखी और मिठाई खरीदने के लिए तारापुर गई थी।
खरीदारी के बाद नेहा भाई के साथ बाइक से लौना स्थित घर लौट रही थी। इस बीच महपुर के पास तेज रफ्तार में जा रहे ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में नेहा दायें तरफ सड़क पर गिर गई।
ट्रक को पुलिस ने किया जब्त
ट्रक चालक सिर कुचलते हुए आगे निकल गया। मौके पर ही नेहा की मौत हो गई। नेहा चार-भाई बहन में छोटी थी, उसकी बड़ी बहन जमुई पुलिस जिला बल में है। पुलिस ट्रक को जब्त कर निबंधित नंबर से वाहन मालिक का पता लगा रही है।
असरगंज में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, असरगंज (मुंगेर): थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समीप मंगलवार को वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने 18 बोतल अंग्रेजी शराब व बीयर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित दुल्हर गांव के रूपेश कुमार व तारापुर लखनपुर का रोहित कुमार है।
वाहन जांच के क्रम में इनके पास 350 एमएल अंग्रेजी शराब की 18 बोतल व पांच सौ एमएल की छह बीयर की बोतल बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपित की बाइक भी जब्त कर ली गई है। उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।