बिहार पुलिस से राइफल छीनी, वर्दी फाड़ी... अबकी बार मुंगेर में पीट गए पुलिस वाले... थाना प्रभारी ने कही ये बात
Bihar News अबकी बार बिहार के मुंगेर में पुलिस वालों की पिटाई हुई। एक वारंटी को गिरफ्तार करने गए पुलिस कर्मियों पर हमले में पांच जख्मी हो गए। रविवार की देर रात टेटिया बंबर थाना स्थित तिलकारी गांव की घटना के बाद सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने रायफल छीनने वर्दी फाड़ने का केस दर्ज किया गया है।

संवाद सहयोगी, टेटिया बंबर (मुंगेर)। Bihar News टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के तिलकारी गांव में वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर वारंटी ने हमला बोल दिया। इसमें पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। भागने की कोशिश कर रहे वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, तिलकारी गांव निवासी जयराम मंडल पर पूर्व एक मामले में न्यायालय से वारंट निर्गत हुआ था।
इसके बाद रविवार की देर रात टेटिया बंबर थाने की पुलिस जयराम को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची थी। सोए अवस्था में जब जयराम मंडल को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो गुस्से में आकर उसने टेटिया बंबर थाना में पदस्थापित पीटीसी (जमादार) सुशील बैठा, मुंशी मंतोष कुमार, सिपाही राजेश कुमार बैठा, अमन कुमार व मनीष कुमार के साथ मारपीट करने लगा।
वारंटी ने सिपाही शशि भूषण प्रसाद का रायफल भी छीनने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी। घायल पांच पुलिसकर्मियों का इलाज टेटिया बंबर स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। इस संबंध में टेटिया बंबर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि पीटीसी सुशील बैठा के आवेदन पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, रायफल छीनने का प्रयास, वर्दी फाड़ने मामले में जयराम मंडल पर केस दर्ज किया गया है। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
शराब तस्करी में दो आरोपितों को पांच-पांच वर्ष की सजा
शराब तस्करी मामले में जिला विशेष उत्पाद न्यायालय के न्यायाधीश नितेश कुमार ने सोमवार को दो आरोपित को पांच-पांच वर्ष सश्रम की सजा सुनाई है। साथ ही तस्करों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। विशेष अदालत के अभियोजन पदाधिकारी पीयूष कुमार व विशेष लोक अभियोजक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विशेष अदालत ने साेमवार को इस मामले की सुनवाई पूरी करते हुए शराब तस्करी के आरोपित नया रामनगर थाना क्षेत्र के भागीचक निवासी पिंकू पासवान व नौवागढ़ी चड़ौन निवासी कारे चौधरी को सजा मुकर्रर की।
सजा सुनाने के बाद वापस दोनों को जेल भेज दिया गया। पियुष कुमार ने बताया मामला 12 मार्च 2017 की है। नया रामनगर पुलिस ने नौवागढ़ी बाजार स्थित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैक के समीप आटो से 110 बोतल अंग्रेजी बरामद किया था। बाद में विशेष अदालत में मामले की चली सुनवाई में पिंकू पासवान व कारे चौधरी को शराब की तस्करी का आरोपित साबित हुआ। इस मामले में दोनो आरोपित को पांच वर्ष की सश्रम कारावास के साथ एक लाख का अर्थदंड भी लगाया गया है। जुर्माना नहीं देने पर 15 महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।