Munger News: 'ट्रेन लेट होने के कारण...', ऑपरेटर के न होने से एक्स-रे रूम के बाहर दर्द से कराहते रहे मरीज
मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गईं। मरीजों को एक्स-रे के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा क्योंकि एक्स-रे कक्ष बंद था। ऑपरेटर के देरी से पहुंचने पर मरीजों ने नाराजगी जताई। चिकित्सा पदाधिकारी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया ताकि मरीजों को परेशानी न हो।

संवाद सूत्र, धरहरा (मुंगेर)। धरहरा प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था गुरुवार को पूरी तरह चरमराई हुई दिखी। इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा। खासकर एक्सरे कराने आए मरीज दर्द से कराहते रहे। एक्सरे रूम में ताला लटका मिला और ऑपरेटर नदारद थे।
मीरा देवी, आकांक्षा कुमारी और हीना देवी सहित आधा दर्जन मरीजों ने बताया कि वे सुबह से अस्पताल में मौजूद थीं। ओपीडी में डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद उन्हें एक्स-रे की सलाह दी गई। लेकिन एक्स-रे कक्ष बंद मिला और वहां कोई कर्मी मौजूद नहीं था।
मरीजों में से किसी को कंधे की हड्डी टूटने की आशंका थी, तो किसी को सीने में तेज दर्द की शिकायत थी। घंटों इंतजार के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। करीब साढ़े दस बजे एक्स-रे ऑपरेटर गौरव कुमार अस्पताल पहुंचे। जब उनसे देरी का कारण पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वे लखीसराय से आते हैं और ट्रेन लेट होने के कारण आने में देर हुई।
मरीजों ने बताया कि जब स्वास्थ्य केंद्र जैसे महत्वपूर्ण संस्थान में इस तरह की लापरवाही होती है, तो आम लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। इलाज के लिए आने वाले मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है, जिससे कई बार गंभीर स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।
इस मामले में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार ने कहा कि एक्स-रे ऑपरेटर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिम्मेदार कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।