Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! अब सीधा किचन तक पहुंचेगी गैस पाइप लाइन, LPG सिलेंडर के बोझ से मिलेगी निजात

    Updated: Mon, 25 Dec 2023 02:06 PM (IST)

    मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में पहले फेज में तीन हजार घरों में कनेक्शन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 300 घरों में कनेक्शन का काम पूरा हो गया है और अन्य घरों में काम चल रहा है। कनेक्शन लगाने के बाद टेस्टिंग की जाएगी। 2024 के जुलाई-अगस्त तक पीएनजी की आपूर्ति चालू होने की उम्मीद है। प्रेशर की टेस्टिंग भी चल रही है।

    Hero Image
    खुशखबरी! अब सीधा किचन तक पहुंचेगी गैस पाइप लाइन, LPG सिलेंडर के बोझ से मिलेगी निजात

    जागरण संवाददाता, मुंगेर। आने वाले कुछ महीनों में शहरी क्षेत्र में गैस सिलेंडर बीते दिनों की बात हो जाएगी। गैस की पाइप लाइन अब किचन तक पहुंचने लगी है। पहले फेज में जमालपुर और मुंगेर के शहरी क्षेत्र में पाइप लाइन का कनेक्शन लगाया जा रहा है। जमालपुर के लगभग दो हजार घरों में कनेक्शन का काम करीब-करीब पूरा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में पहले फेज में तीन हजार घरों में कनेक्शन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 300 घरों में कनेक्शन का काम पूरा हो गया है और अन्य घरों में काम चल रहा है। कनेक्शन लगाने के बाद टेस्टिंग की जाएगी। 2024 के जुलाई-अगस्त तक पीएनजी की आपूर्ति चालू होने की उम्मीद है। प्रेशर की टेस्टिंग भी चल रही है।

    IOCL के सुपरवाइजर ने दी जानकारी

    आईओसीएल से संबंधित काम कर रही एजेंसी के सुपरवाइजर मनीष तिवारी ने बताया कि मुंगेर शहरी क्षेत्र में तीन हजार घरों में पीएनजी कनेक्शन का काम पूरा होने के बाद अन्य घरों में भी लगाए जाएंगे। इसके बाद दूसरे फेज में प्रखंड के बाजार क्षेत्र में भी काम होगा, इसमें अभी वक्त लगेगा।

    चूल्हे के अनुसार, मीटर भी पूरे शहर में गैस की आपूर्ति के लिए डीसीयू (कंप्रेसर यूनिट) लगाए जाएंगे। यूनिट बनाने की प्रक्रिया भी चल रही है। बता दें कि एक कंप्रेसर यूनिट से लगभग चार से पांच किलोमीटर के दायरे में गैस की आपूर्ति दी जाएगी। जिस घर में जितनी रसोई है, उतने ही कनेक्शन करते हुए मीटर लगाए गए हैं।

    रसोई गैस सिलेडर की बढ़ती कीमतों के बीच पाइप लाइन से रसोई गैस की आपूर्ति रसोई की बजट के लिहाज से राहत की खबर है। साथ ही लोगों को सिलेंडर बुक कराने सहित अन्य कई प्रकार की झंझट से भी निजात मिलेगी। किराये के मकान में रहने वाले इच्छुक लोगों के किचन में भी पाइप लाइन से रसोई गैस की आपूर्ति की जा सकेगी। इसके लिए उन्हें मकान मालिक का अनापत्ति प्रमाण पत्र समर्पित करना होगा।

    नंबर का नहीं होगा झंझट, बचत भी पाइप लाइन बिछाने के बाद

    रसोई गैस उपभोक्ताओं को पाइप लाइन के जरिए गैस की आपूर्ति की जाएगी। यह सुविधा शुरू होते ही उपभोक्ताओं को सिलेंडर रिफिलिंग के झंझट के अलावा सिलेंडर रखने से भी राहत मिलेगी। आपूर्ति में की जाने वाली लेटलतीफी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। सिलेंडर की होम डिलीवरी करने वालों को अतिरिक्त राशि भी नहीं देनी पड़ेगी। आमतौर पर गृहणियां सिलेंडर आपूर्ति करने वाले एजेंसी के कर्मियों को इस वजह से अतिरिक्त राशि दे देती हैं कि दोबारा सिलेंडर की आपूर्ति सही समय पर होगी। इससे अब छुटकारा मिल जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Bihar News : लोकसभा चुनाव में 'बेहिसाब' खर्च की चुनौती से ऐसे निपटेगा आयोग, अधिकारियों को बता दिया अपना फैसला

    ये भी पढ़ें- LPG Gas E-KYC: गैस उपभोक्ताओं के लिए आखिरी मौका! इस दिन तक जरूर करवा लें ई-केवाईसी, नहीं तो बंद हो जाएगी सब्सिडी