Munger News: 'डीसीएलआर के आदेश को CO नहीं सुन रहे', डीएम ने जनता दरबार में सुनी लोगों की फरियाद
मुंगेर में डीएम निखिल धनराज निप्पणीकर के जनता दरबार में शुक्रवार को 22 फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। लोगों ने जमीन पर कब्जे दाखिल-खारिज में गड़बड़ी और पति की संपत्ति से बेदखली जैसे मामलों की शिकायत की। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया।

जागरण संवाददाता, मुंगेर। समाहरणालय में शुक्रवार को डीएम निखिल धनराज निप्पणीकर के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ लगी रही। डीएम ने फरियाद लेकर समाहरणालय पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना और इसके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनता दरबार में कुल 22 लोगों ने अपना दुखड़ा सुनाया तथा इसके समाधान की मांग की।
मुबारकचक निवासी मो. साबिर ने गलत तरीके से दाखिल-खारिज करने की बात कही और गलत आदेश पारित करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मौजमपुर संग्रामपुर निवासी श्याम नारायण शर्मा ने अपने जमीन पर दबंगों के जबरन कब्जा करने की शिकायत की।
पुरुषोत्तम केशरी ने घर में बनी दुकान को किराएदार दुकानदार से खाली कराने की मांग की। खानपुर निवासी सरोजनी देवी ने दाखिल-खारिज नहीं करने की शिकायत की। औड़ाबगीचा निवासी सामो देवी उर्फ समुद्री देवी ने जमालपुर सीओ पर डीसीएलआर सदर के माध्यम से पारित आदेश का पालन नहीं करने की शिकायत की।
बड़ी आशिकपुर निवासी सुंदर तांती ने अपने जमीन को दबंगों से कब्जामुक्त कराने की गुहार लगाई। मकवा निवासी शबनम कुमारी ने कहा कि पति की मौत हो चुकी है, दो बच्चों के साथ बहुत मुश्किल से जीवन बसर कर रही हूं। ससुराल वालों ने मुझे पति की संपत्ति से बेदखल कर दिया गया है और पति के खाते से भी गलत तरीके से पैसे की निकासी कर लिया है, इंसाफ दिलाएं।
कमरांय निवासी अनंत विजय सिंह ने स्थानीय डाटा आपरेटर पर आवासीय जमीन को कृषि जमीन मूल्य पर गलत तरीके से बेचने और सरकारी राजस्व में मोटी रकम की चोरी करने की शिकायत की। पंप ऑपरेटर ओम कुमार ने अपने ठेकेदार पर 20 माह के मानदेय का भुगतान नहीं करने की शिकायत की।
इटहरी निवासी अरविंद कुमार ने वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ दिलाने की मांग की। बनौधा निवासी मो. निजाम, हेरूदियारा निवासी नाथो यादव, मय दरियापुर निवासी गोपाल नारायण सिंह, लक्ष्मणपुर निवासी पूनम कुमारी, महादेवपुर महुली निवासी कपिल मंडल, लड़ैयांटांड़ निवासी संजय कुमार यादव, दुलारपुर खड़गपुर निवासी सुधीर कुमार सहित अन्य लोगों के भी डीएम के समक्ष अपनी व्यथा को रखा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।