लक्ष्मणपुर-जगदीशपुर बस्ती का आतंक विक्रम को भाई के साथ दबोचा
संवाद सहयोगीजमालपुर (मुंगेर) जमालपुर आदर्श थाना क्षेत्र के फरीदपुर लक्ष्मणपुर जगदीशपुर क ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी,जमालपुर (मुंगेर) : जमालपुर आदर्श थाना क्षेत्र के फरीदपुर लक्ष्मणपुर जगदीशपुर का आतंक विक्रम पासवान को भाई अमित पासवान के साथ आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया। दर्जनों अपराधिक मामले में फरार चल रहे विक्रम पासवान की गिरफ्तारी पर जनता ने ताली बजाकर पुलिस का हौसला आफजाई किया। लक्ष्मणपुर के प्रताप पासवान का पुत्र विक्रम पासवान के बारे में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को चकमा देकर वह बार-बार भाग रहा था। पुलिस ने विक्रम को भाई अमित पासवान के साथ उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह हर घर नल-जल योजना में व्यवधान उत्पन्न कर रहा था। लोगों ने जैसे ही यह सूचना दी तो फरीदपुर ओपी प्रभारी राजनारायण अकेला के साथ टाइगर मोबाइल की टीम लक्ष्मणपुर बस्ती की नाकेबंदी कर दिया। कुख्यात अपराधी विक्रम पासवान को बस्ती वासियों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि विक्रम पर जमालपुर, ईस्ट कालोनी, फरीदपुर ओपी में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें फरार चल रहा था। विक्रम की गिरफ्तारी होने से लक्ष्मणपुर व जगदीशपुर के लोग काफी खुश हैं। बता दें कि गिरफ्तार बदमाश विक्रम पासवान भाई अमित के साथ लक्ष्मणपुर, जगदीशपुर, फरीदपुर, टिकरापारा, मुसहरी, रामचंद्रपुर बस्ती में आए दिन अपराधिक घटनाओं को बेखौफ तरीके से अंजाम देता था। आजादी के अमृत महोत्सव में मेगा जांच शिविर, 400 की हुई जांच
संवाद सूत्र, तारापुर(मुंगेर): आजादी के 75 वां अमृत महोत्सव पर गाजीपुर ईदगाह मैदान में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग चार सौ मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। उद्घाटन स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह ने किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार,अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डा. बीएन सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय,अस्पताल प्रबंधक मनीष कुमार व अन्य मौजूद थे। मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि मेनुअल मशीन से रक्तचाप की जांच करें,डिजिटल मशीन से किये गये रक्तचाप की जांच हमें सही नहीं लग रहा है। विधायक ने शिविर में लगाये गये एक एक काउंटर को बारी बारी से देखा। शिविर में ब्लड प्रेसर,मधुमेह,आंख,कान,दांत,दिव्यांगता के अलावा अलग अलग दर्जनों रोग से संबंधित मरीजों के स्वास्थ्य के लिए 20 काउंटर लगाए गए थे। डा.नागेन्द्र साहा,जयेन्द्र कुमार,मो. वसीद अहमद,दिलशाद,निरंजन व अन्य मौजूद थे। 400 लोगों का स्वास्थ्य जांच किये जाने की बात अस्पताल प्रबंधक मनीष कुमार प्रणय के द्वारा बताया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।