घटना बाद मुंगेर में ही थे बदमाश, मास्टर माइंड से मिलने थाना पहुंचा था गोलू
संवाद सूत्र जमालपुर (मुंगेर) सफियासराय ओपी क्षेत्र के दिलीप नगर के पास 20 जुलाई की दोपहर

संवाद सूत्र, जमालपुर (मुंगेर) : सफियासराय ओपी क्षेत्र के दिलीप नगर के पास 20 जुलाई की दोपहर पुरोहित के साथ हुई पांच लाख छिनतई मामले में नई जानकारी हाथ लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद गोलू और शशि मुंगेर में ही भूमिगत थे। दोनों बाहर नहीं निकले थे। घटना के बाद लगभग 20 से 24 घंटे तक पुलिस मूवभेंट का वेट एंड वाच कर रहे थे। दोनों को पता था कि घटना के बाद पुलिस की सरगर्मी बढ़ गई है। हर जगह वाहनों की जांच चल रही होगी। ऐसे में निकलना खतरे से खाली नहीं है। पुलिस भी घटना के बाद एक्टिव मोड पर थी। सीसीटीवी फुटेज से लेकर अन्य अनुसंधान में जुटी थी। दोनों बदमाश घटना के अगले दिन मुंगेर को छोड़ा। घटना में शामिल एक बदमाश की गिरफ्तारी पुलिस ने खगड़िया से की थी। संभावना जताई जा रही है कि बदमाश 21 जुलाई की सुबह-सुबह श्रीकृष्ण सेतु होकर खगड़िया गया। बहरहाल, अब इस घटना में शामिल दूसरे बदमाश शशि कुमार की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।
-----------------------------------------
गोलू का शातिराना दिमाग, ओपी तक पहुंच गया
पांच लाख छिनतई मामले का आरोपित गोलू कुमार के शातिराना दिमाग का खेल देखकर पुलिस भी हतप्रभ है। पीड़ित पुजारी ने छिनतई की घटना अपने सहयोगी नीरज कुमार केसरी की भूमिका पर शक जाहिर किया था। पुलिस ने तुरंत सहयोगी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। सफियासराय ओपी में नीरज केसरी से पुलिस पूछताछ कर रही थी। घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद बदमाश गोलू सफियासराय ओपी पहुंचा। पुलिस वाले बदमाश की शक्ल से अनजान थे। गोलू ने पुलिस को कहा कि उसके दोस्त नीरज केसरी की बदनामी हो रही है। इसका हाथ नहीं है, ऐसे में उसे छोड़ दिया जाए, पर पुलिस ने गोलू की बात को अनसुना कर दिया। पुलिस को मालूम ही नहीं था कि जिसने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है वही ओपी पहुंचकर पूरे घटना का मास्टर माइंड की वकालत कर रहा है।
--------------------------
पूरी तरह वाकिफ थे बदमाश
20 जुलाई की दोपहर जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया था, उससे जाहिर है कि बदमाशों को सफियासराय और अन्य इलाकों के बारे में पहले से पता था कि वाहन जांच नहीं हो रही है। मुंगेर बस स्टैंड स्थित रामलीला मंदिर के पुजारी सतेंद्र कुमार चौबे अपने सहयोगी नीरज केसरी के साथ पांच लाख रुपये जमा करने जमालपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक जा रहे थे। इस बीच घटना हुई थी।
--------------------
शशि की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पांच लाख छिनतई मामले में फरार दूसरे बदमाश शशि कुमार पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वह गिरफ्त में होगा। शशि पर कई आपराधिक मामले भी पहले से दर्ज है। शशि के घर से छिनतई का तीन लाख रुपया बरामद हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।