Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंगेर के लोगों को CM नीतीश कुमार ने दी सौगात, डंगरा में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क; लोगों को मिलेगा रोजगार

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Pandey
    Updated: Wed, 11 Jun 2025 02:16 PM (IST)

    मुंगेर के संग्रामपुर में 300 एकड़ भूमि पर औद्योगिक पार्क बनेगा जिसकी घोषणा सीएम नीतीश कुमार ने की। इससे क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा और पलायन रुकेगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की नई किरण जगेगी। स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है क्योंकि उन्हें रोजगार के नए अवसर मिलने की उम्मीद है। यह घोषणा क्षेत्र के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम है।

    Hero Image
    डंगरा में बनेगा औद्योगिक पार्क। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, संग्रामपुर (मुंगेर)। संग्रामपुर प्रखंड के पतघाघर के समीप डंगरा पहाड़ी पर उपलब्ध तीन सौ एकड़ सरकारी भूमि पर औद्योगिक पार्क का निर्माण किया जायेगा। इससे उद्योग को बढ़ावा मिलेगा एवं रोजगार का सृजन होने से क्षेत्र में खुशहाली आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को इसकी घोषणा कर दी है। इस घोषणा से क्षेत्र के लोगों में प्रसन्नता देखी जा रही है।

    लोगों ने खुशी का इजहार कर बताया कि नक्सल प्रभावित कटियारी पंचायत के ददरी, समदा व डंगरा मौजा में औद्योगिक पार्क निर्माण रोजगार के अभाव में अन्य प्रदेशों में पलायन करने पर रोक तो लगेगी ही।

    रोजगार के अवसर मिलेगी व क्षेत्र का विकास होगा। जिन क्षेत्रों में कभी लाल सलाम की गूंज होती थी, वहां औद्योगिक पार्क के निर्माण से क्षेत्र का विकास होगा।

    मुख्यमंत्री राज्य के सर्वांगीण विकास के प्रति पूरी तरह से सजग है। औद्योगिक पार्क के लिए से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेगी व इस क्षेत्र का विकास होगा। - कमल नयन सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष

    रोजगार के अभाव में रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों के लिए पलायन करना मजबूरी थी। मुख्यमंत्री के इस घोषणा के बाद बेरोजगारों में रोजगार की आस जगी है। उन्हें रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पडेगा। - श्याम लाल किस्कू

    मुख्यमंत्री की औद्योगिक पार्क निर्माण की घोषणा इस क्षेत्र के लोगों के लिए ऐतिहासिक व खुशी का क्षण है। - कैलाश दास कटियारी के

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के पहले मुख्यमंत्री हैं, जो संग्रामपुर प्रखंड के विकास के लिए पहल की है। विकास से कोसों दूर संग्रामपुर प्रखंड के सर्वांगीण विकास होने की उम्मीद जगी है।- वाल्मिकी तांती, संग्रामपुर

    राज्य सरकार की ओर से संग्रामपुर प्रखंड में औद्योगिक पार्क निर्माण के लिए एक हजार एकड़ जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया था। चयनित क्षेत्र में छह सौ एकड़ रैयती जमीन व चार सौ एकड़ बिहार सरकार की जमीन चिह्नित किया गया। राज्य सरकार के 60 एकड़ जमीन पर वन विभाग की जमीन पर पौधारोपण किया गया है। मुख्यमंत्री की ओर औद्योगिक पार्क निर्माण कराने की घोषणा मील का पत्थर साबित होगा। - निशीथ नंदन, अंचल अधिकारी संग्रामपुर

    comedy show banner
    comedy show banner