Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज और कल कई पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद, भागलपुर से चलेगी कवि गुरु एक्सप्रेस

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 22 Feb 2022 07:32 PM (IST)

    संवाद सूत्र जमालपुर (मुंगेर) जमालपुर में बन रहे नए रेलवे ओवरब्रिज में गार्डर संबंधित का

    Hero Image
    आज और कल कई पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद, भागलपुर से चलेगी कवि गुरु एक्सप्रेस

    संवाद सूत्र, जमालपुर (मुंगेर) : जमालपुर में बन रहे नए रेलवे ओवरब्रिज में गार्डर संबंधित काम को लेकर रेलवे ने ब्लाक लिया है। ब्लाक के कारण अप-डाउन दिशा में पांच पैसेंजर ट्रेनों को रद कर दिया गया है। जमालपुर-हावड़ा कवि गुरु एक्सप्रेस भी दो दिनों तक जमालपुर की जगह भागलपुर से चलेगी। जमालपुर-भागलपुर के बीच यह ट्रेन रद रहेगी। ट्रेनें रद रहने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे के अनुसार 23 और 24 फरवरी रात नौ बजे से रात 1:30 बजे तक ट्रैफिक और पावर ब्लाक रहेगा। ऐसे में 03616 डाउन गया-जमालपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन रद रहेगी। बुधवार और गुरुवार को जमालपुर से सहरसा जाने वाली 05510 डाउन पैसेंजर ट्रेन का परिचालन भी नहीं होगा। ट्रेन संख्या 05509 अप सहरसा जमालपुर पैसेंजर भी नहीं चलेगी। बुधवार और गुरुवार को 03459 अप और 03460 डाउन जमालपुर भागलपुर जमालपुर पैसेंजर भी रद रहेगी। हावड़ा-जमालपुर कवि गुरु एक्सप्रेस 23 और 24 फरवरी को भागलपुर से ही हावड़ा के बीच चलेगी। 24 और 25 फरवरी को कवि गुरु एक्सप्रेस भागलपुर से हावड़ा के लिए चलेगी। मंगलवार को रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी की गई है। आरक्षण कराए यात्रियों को दिया गया मैसेज जमालपुर से हावड़ा के बीच चल रही कवि गुरु एक्सप्रेस में दोनों तिथियों में आरक्षण करा चुके यात्रियों को रेलवे ने मैसेज भी भेजा है। 23 से 25 तक कवि गुरु में जमालपुर तक आरक्षण कराए यात्रियों को टिकट रद कराने में किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा। यात्रियों को होगी परेशानी एक साथ अप और डाउन में पांच-पांच ट्रेनें रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। गया, भागलपुर, सहरसा जाने वाले यात्रियों को दूसरी ट्रेनों का सहारा लेना पड़ेगा। नव निर्मित रेल ओवर ब्रिज पर गार्डर का काम पूरा होने के बाद परिचालन पूरी तरह सामान्य हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें