पार्सल गेट तक कैसे पहुंची चोरी की स्कूटी, रेल प्रशासन की चुप्पी बड़ा इशारा
संवाद सहयोगीजमालपुर (मुंगेर) कोतवाली थाना क्षेत्र से पिछले दिनों हुए गायब हुई स्कूटी का प

संवाद सहयोगी,जमालपुर (मुंगेर) : कोतवाली थाना क्षेत्र से पिछले दिनों हुए गायब हुई स्कूटी का पार्सल कार्यालय के पास बरामदगी होना बहुत कुछ बयां कर रहा है। स्कूटी पार्सल कार्यालय के गेट तक कैसे पहुंची। यह बड़ा सवाल है। इस मामले रेल प्रशासन की चुप्पी भी कुछ इशारा कर रहा है। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगालती है तो पूरी कहानी समझ में आ जाएगी। पार्सल कार्यालय के समीप से बरामद हुए स्कूटी के बारे में सीटीआइ अमर कुमार ने बताया कि पार्सल कार्यालय के आसपास हर दिन रेल कर्मी बाइक-स्कूटी लगाकर ड्यूटी करने ट्रेन से दूसरे स्टेशन जाते हैं। बीते दो दिनों से उजली रंग का स्कूटी भी कार्यालय के बाहर खड़ी थी। पार्सल विभाग के किसी भी कर्मचारी को इसकी जानकारी नहीं थी। स्कूटी का लेना देना पार्सल से नहीं था। स्कूटी कैसे पार्सल आफिस के किसने पहुंचाया, कैसे पहुंचा, इसका पर्दाफाश स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज से हो सकता है। स्कूटी के चोरी होने की कहानी कुछ और ही तो नहीं है। पुलिस बिना जांच किए स्कूटी चोरी के मामले को दर्ज करने में जल्दबाजी तो कहीं नहीं कर दी। रेल थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि चोरी का स्कूटी कैसे स्टेशन परिसर के पार्सल विभाग समीप कैसे पहुंचा, कौन लाया यह सब जांच का विषय है। जिले की पुलिस जांच करेगी। जांच के दौरान रेल पुलिस जो भी मदद मांगी जाएगी, सहायता किया जाएगा। जमालपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि स्कूटी चोरी का मामला कोतवाली थाना से जुड़ा है, इस मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।