Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंगेर जिले को CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात, कल करेंगे मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का शिलान्यास; तेजस्वी भी रहेंगे मौजूद

    By Rajnish KumarEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Fri, 24 Nov 2023 03:08 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगर जिले को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। कल यानी शनिवार को सीएम नीतीश कुमार मुंगर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए आरडी एंड डीजे कॉलेज में हेलीपैड बनाया गया है। मुख्यमंत्री का संभावित कार्यक्रम 12 बजे रखा गया है।

    Hero Image
    मुंगेर जिले को CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात, कल करेंगे मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का शिलान्यास

    जागरण संवाददता, मुंगेर। CM Nitish Kumar मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को मुंगेर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल का शिलान्यास करने पहुंचे रहे हैं। इनके साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के साथ ही सदर अस्पताल में बनकर तैयार 100 बेड का प्री-फेब्रिकेटेड हॉस्पिटल तथा 32 बेड का पीकू वार्ड (पेड्रिएटिक इंटेंसिव केयर यूनिट) का भी शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री की जनसभा संदलपुर में होगी। मंच और पंडाल बनाने का काम पूरा कर लिया गया है।

    12 बजे पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार

    मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए आरडी एंड डीजे कॉलेज में हेलीपैड बनाया गया है। मुख्यमंत्री का संभावित कार्यक्रम 12 बजे रखा गया है। आरडी एंड डीजे कॉलेज में बने हैलीपैड पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और सांसद सीधा संदलपुर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

    अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

    मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह, डीआइजी संजय कुमार, डीएम अवनीश कुमार सिंह और एसपी जगुनाथ रेड्डी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। जदयू के जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने बताया कि कार्यक्रम में जिले से बड़ी संख्या में लाेग मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को सुनने के लिए पहुंचेंगे

    ये भी पढ़ें- 'भाई साहब ये INDI गठबंधन है या...', Rahul Gandhi का वीडियो शेयर कर बोले जीतन राम मांझी; नीतीश-लालू को भी घेरा

    ये भी पढ़ें- बिहार में स्पेशल स्टेटस को लेकर सियासत गरमाई! सुशील मोदी ने दिला दी 75 सालों की याद, लालू-नीतीश पर की सवालों की बौछार