Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BPSC Final Topper: 67वीं बीपीएससी परीक्षा- पहले प्रयास में मुंगेर की रिया को मिली सफलता, इस पद पर हुआ चयन

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 28 Oct 2023 07:53 PM (IST)

    BPSC 67th Final Result 2023 सदर प्रखंड की तारापुर दियारा पंचायत स्थित महेशपुर गांव निवासी बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर छवि शंकर सिंह की पुत्री रिया कुमारी ने पहले ही प्रयास में बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित 67वीं परीक्षा में सफलता प्राप्त कर महेशपुर का नाम रोशन किया। रिया का चयन श्रम संसाधन विभाग में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के पद पर हुआ है।

    Hero Image
    67वीं बीपीएससी परीक्षा पास करने के बाद रिया के साथ जश्‍न मनाते हुए परिवार के सदस्‍य।

    जागरण संवाददाता, मुंगेर। सदर प्रखंड की तारापुर दियारा पंचायत स्थित महेशपुर गांव निवासी बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर छवि शंकर सिंह की पुत्री रिया कुमारी ने पहले ही प्रयास में बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित 67वीं परीक्षा में सफलता प्राप्त कर महेशपुर का नाम रोशन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिया का चयन श्रम संसाधन विभाग में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के पद पर हुआ है, उनके चयन से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। रिया के दादा ब्रह्मदेव नारायण सिंह स्वतंत्रता सेनानी थे।

    रिया की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल पूरबसराय से हुई है। वह बचपन से ही पढ़ने में मेधावी थीं। दसवीं की परीक्षा में उन्‍हें 9.8 सीजीपीए प्राप्त हुए थे, उन्‍होंने इंटर की पढ़ाई जननायक कर्पूरी कॉलेज हवेली खड़गपुर से पूरी की है।

    स्नातक की पढ़ाई पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज से की तथा इतिहास से ऑनर्स किया। इसके पटना तथा दिल्ली में रहकर बीपीएससी की तैयारी की तथा पहले ही प्रयास में उसे सफलता प्राप्त हुई। रिया की सफलता पर रालोजपा जिलाध्यक्ष अमित सहित अन्य लोगों ने रिया तथा उनके माता-पिता को बधाई दी।

    यह भी पढ़ें- BPSC Success Story: रश्मि सेल्फ स्टडी कर पहले प्रयास में बनीं ग्रामीण विकास पदाधिकारी, रंग लाई कोरोना काल की मेहनत

    यह भी पढ़ें- BPSC 67th Final Result 2023: BPSC परीक्षा में किसान के बेटे ने मारी बाजी, इतनी रैंक लाकर SDM पद के लिए हुए चयनित