Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर से लेकर झारखंड तक फैला था गिरोह का नेटवर्क, अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 8 बाइकें जब्त

    Updated: Sat, 20 Dec 2025 05:49 PM (IST)

    मुंगेर पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है और चोरी की आठ बाइक बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान ...और पढ़ें

    Hero Image

    गिरफ्तार बाइक चोर को ले जाती पुलिस। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, मुंगेर। कोतवाली थाने की पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का राजफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी गई आठ बाइक भी बरामद की है।

    इस कार्रवाई से मुंगेर सहित आसपास के जिलों में सक्रिय वाहन चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 18 दिसंबर को हरिणमार थाना क्षेत्र के बहादुर गांव निवासी अनिरुद्ध यादव ने अपनी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी। शुक्रवार को लालदरवाजा स्थित टीओपी पुलिस के सहयोग से वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया।

    गिरफ्तार युवक की पहचान भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी सराय निवासी बादल कुमार के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान बादल ने बाइक चोरी गिरोह से जुड़े कई जानकारी दी। इसके बाद एसडीपीओ अभिषेक आनंद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

    टीम में कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, दारोगा करण कुमार सहित पुलिस जवानो ने बादल की निशानदेही पर भागलपुर के दियारा इलाके में छापेमारी कर कुल आठ चोरी की बाइक बरामद की। इसमें से पांच बाइक मुंगेर जिले की और तीन बाइक भागलपुर जिले की मिली।

    पुलिस ने इस मामले में भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र निवासी अंगद कुमार, बिहपुर थाना क्षेत्र के नुरदिनपुर निवासी हरवेश कुमार और आशीष कुमार को गिरफ्तार किया है।

    आधा दर्जन मामले हैं दर्ज

    एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपितों के खिलाफ भागलपुर और झारखंड के गोड्डा जिले में बाइक चोरी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। ये सभी पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं और पेशेवर वाहन चोर हैं।

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। साथ ही इस सफल छापेमारी में शामिल एसडीपीओ अभिषेक आनंद, कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोरों में हड़कंप मच गया है और आम लोगों ने राहत की सांस ली है।