Samadhan Yatra Munger: जीविका दी‍दि‍यों से बोले CM नीतीश- आपके कहने पर शराब बैन की, बापू का सपना पूरा किया

CM Nitish In Munger Samadhan Yatra समाधान यात्रा में मंगलवार को मुंगेर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि परिवार में केवल पुरुष काम करेगा तो समाज आगे नहीं बढ़ेगा। महिलाएं काम करेंगी तब ही आगे बढ़ेंगी। महिलाओं को जीविका के माध्यम से स्वरोजगार मिल रहा है।