Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Cancelled List: बिहार में बाढ़ का मंजर... रेल पुल तक चढ़ा गंगा का पानी, कई एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द; देखें लिस्ट

    Updated: Sun, 22 Sep 2024 08:21 AM (IST)

    Bihar Train News बिहार में सफर पर भी बाढ़ का असर देखने को मिल रहा है। भागलपुर-जमालपुर रेल खंड में एक रेल पुल तक गंगा का पानी चढ़ चुका है। ऐसे में खतरे को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। पटना दुमका एक्सप्रेस फिलहाल रद्द रहेगी।

    Hero Image
    बिहार में बाढ़ का मंजर। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मुंगेर। भागलपुर-जमालपुर रेल खंड स्थित बरियारपुर-रतनपुर स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या 195 के गार्डर के पास गंगा का पानी पहुंच गया है। सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है वहीं, कुछ का मार्ग परिवर्तन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रद्द की गई ट्रेनें 

    • गाड़ी सं. 13333/13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस
    • गाड़ी सं. 05573/05574 सरायगढ़-देवघर-सरायगढ़ पैसेंजर स्पेशल 
    • गाड़ी सं. 03433/03434 जमालपुर-किउल-जमालपुर मेमू पैसेंजर 
    • गाड़ी सं. 13401/13402 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 

    रेलवे पुलिया के गार्डर को गंगा का पानी छू दिया है। रेलवे की टीम पेट्रोलिंग कर रही है। दो से तीन फीट पानी कम होने के बाद ही ट्रेनों का आवागमन शुरू होगा।

    बांका-जसीडीह के रास्ते जाएगी विक्रमशिला सहित कई ट्रेनें 

    • 22 सितंबर को भागलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बांका-जसीडीह के रास्ते होगा।
    • इसी तरह 21 को हावड़ा से चल चुकी गाड़ी सं. 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बांका-जसीडीह के रास्ते जाएगी।
    • 21 को सूरत से चल चुकी गाड़ी संख्या 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेसजसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते चलेगी।
    • 20 को गांधीधाम से चल चुकी गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम- भागलपुर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग जसीडीह -बांका-भागलपुर के रास्ते चलेगी।
    • 21 को आनंद विहार से चल चुकी गाड़ी संख्या 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन  एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जमालपुर-मुंगेर- कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते होगी।
    • 22 को बांका से चलने वाली गाड़ी संख्या 13241 बांका-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बांका-जसीडीह के रास्ते होगा।
    • 21 को दिल्ली से चल चुकी गाड़ी संख्या 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल का परिचालन परिवर्तित मार्ग जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते जाएगी।
    • 22 को गोड्डा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22311 गोड्डा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग दुमका-जसीडीह के रास्ते होगी।
    • 22 को रांची भागलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08601/08602 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग से होगा। साईथिया-रामपुर हाट-बड़हरवा-भागलपुर के रास्ते  चलेगी।
    • 22 को गया से चलने वाली गाड़ी संख्या 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग किउल-झाझा-आसनसोल के रास्ते चलेगी।
    • मालदा टाउन से चलने वाली गाड़ी संख्या 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग कटिहार- बरौनी-दिनकरग्राम सिमरिया के रास्ते होगा।
    • अजमेर से चल चुकी गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग किउल-झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते चलेगी।

    बीच रास्ते से लौटने वाली ट्रेन 

    • 22 को भागलपुर से चलने वाली 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बरौनी में होगा। गोड्डा से चलने वाली 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस जमालपुर तक आएगी।
    • ट्रेन संख्या 13410 किउल-मालदा  टाउन एक्सप्रेस सुल्तानगंज स्टेशन से ही लौट जाएगी। 05407 रामपुर हाट-गया स्पेशल का आंशिक समापन साहिबगंज में होगा।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार में मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा; चालक पर एक्शन

    सात घंटे में आगरा से बनारस, चेयरकार का 1570 और एग्जीक्यूटिव का 2850 रुपये होगा किराया