लखनऊ के लिए जमालपुर रूट से पहली बार चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, जानिए नई ट्रेन का पूरा रूट
मुंगेर वासियों के लिए खुशखबरी! 18 जुलाई से भागलपुर-जमालपुर-किऊल रूट पर अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होगा। प्रधानमंत्री मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन मालदा से गोमतीनगर (लखनऊ) के बीच चलेगी जिससे बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल के लोगों को सीधा लाभ होगा। ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं हैं और यह कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी।

जागरण संवाददाता, मुंगेर। भागलपुर-जमालपुर-किऊल रूट पर पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 18 जुलाई से दौड़ेगी। वर्तमान में अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन दूसरे रूट से हो रहा है। यह इस रूट की पहली ट्रेन होगी। मालदा से गोमतीनगर (लखनऊ) के बीच चलने जा रही अमृत भारत एक्सप्रेस को 18 जुलाई को प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से हरी झंडी दिखाएंगे।
अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन अगले गुरुवार से मालदा टाउन और शुक्रवार से गोमतीनगर से होगी।
पूर्व रेलवे के सीपीआरओ दिप्ती माय दत्ता ने बताया कि रेल मंत्री ने मालदा से गोमतीनगर (लखनऊ) के बीच नई ट्रेन चलाने की घोषणा पिछले दिनों बिहार दौरे पर की थी। इस ट्रेन के परिचालन से पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के लोगों को सीधा फायदा होगा।
इस ट्रेन में आगे और पीछे भी इंजन जुड़ा रहेगा, इससे फायदा होगा कि ट्रेन का इंजन नहीं बदलना होगा। इसमें 12 स्लीपर के कोच और जनरल होगा। व्रेकवान मिलाकर कुल 24 कोच के साथ ट्रेन चलेगी। ट्रेन की सीटें अन्य की तुलना में काफी आरामदेय है। यात्रियों को जर्क का एहसास नहीं होगा।
यह है इस ट्रेन का रूट
मालदा टाउन से चलने के बाद अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट दिया गया है।
मालदा टाउन से यह ट्रेन हर गुरुवार की शाम 7.25 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 3.40 बजे गोमतीगर पहुंचेगी। वापसी यह ट्रेन गोमतीनगर से हर शुक्रवार को शाम 6.40 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 4.40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
जिला होकर गोमतीनगर के लिए दो ट्रेनें
अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन शुरू होेने के बाद मुंगेर जिले से गोमतीनगर के लिए जाने के लिए दो ट्रेनें हो जाएगी। इससे पहले मुंगेर स्टेशन के रास्ते हर शनिवार को गोड्डा-गोमतीनगर का परिचालन पहले से हो रहा है।
वहीं, अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन जमालपुर जंक्शन के रास्ते होगा। ऐसे में जिले से गोमतीनगर के लिए सीधा दो ट्रेनें हो गई।
मुंगेर सेवा मंच के अध्यक्ष संजय बबलू, गौतम गोविंदा, रविशंकर पांडेय सहित अन्य ने अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने के लिए रेल मंत्री और प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।