Move to Jagran APP

Munger Ganga Bridge: रेलवे पुल से 'एल्युमिनियम कवर' की चोरी, RPF को नहीं मिल रहा कोई सुराग

मुंगेर-गंगा रेल सह सड़क पुल की सुरक्षा की जिम्मेदारी खगड़िया आरपीएफ के पास है। खगड़िया आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर अरविंद राम ने बताया कि पुल की पेट्रोलिंग दिन और रात में हो रही है। रेलवे पुल से गायब कवर की खोज के लिए खगड़िया बेगूसराय और मुंगेर के कबाड़ी दुकानों पर आरपीएफ की नजर है। जरा-सी भी शंका होने पर पर टीम छापेमारी करने पहुंच रही है।

By Rajnish Kumar Edited By: Rajat Mourya Published: Thu, 23 May 2024 04:44 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 04:44 PM (IST)
रेलवे पुल से 'एल्युमिनियम कवर' की चोरी, RPF को नहीं मिल रहा कोई सुराग

जागरण संवाददाता, मुंगेर। मुंगेर-गंगा रेल सह सड़क पुल के रेल क्षेत्र के पाया से 20 एल्युमिनियम प्लेट (कवर) की चोरी करनेवालों का सुराग नहीं मिल रहा है। घटना के लगभग एक सप्ताह बाद भी आरपीएफ के हाथ खाली है। आरपीएफ इस चोरी में शामिल बदमाशों की तलाश के लिए लगातार गुप्त रूप से कार्रवाई कर रही है, मगर सफलता अब तक नहीं मिली है।

घटना के बाद रेल पुल की पेट्रोलिंग भी रात्रि के समय बढ़ा दी गई है। खगड़िया आरपीएफ पोस्ट से जवान आकर पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं। चोरों का सुराग नहीं मिलने से आरपीएफ की परेशानी बढ़ गई है। आरपीएफ हर सूत्र को एक्टिव कर चोरी के सामान और चोर तक पहुंचने के लिए हथकंडे अपना रही है।

दिन-रात हो रही पुल की पेट्रोलिंग

दरअसल, मुंगेर-गंगा रेल सह सड़क पुल की सुरक्षा की जिम्मेदारी खगड़िया आरपीएफ के पास है। खगड़िया आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर अरविंद राम ने बताया कि पुल की पेट्रोलिंग दिन और रात में हो रही है। रेलवे पुल से गायब कवर की खोज के लिए खगड़िया, बेगूसराय और मुंगेर के कबाड़ी दुकानों पर आरपीएफ की नजर है। जरा-सी भी शंका होने पर पर टीम छापेमारी करने पहुंच रही है।

बता दें कि वर्ष 2016 में मुंगेर-खगड़िया रेल पुल अस्तित्व में आया। मुंगेर-गंगा रेल सह सड़क पुल के नीचे हिस्से से ट्रेनों का परिचालन होता है। मुंगेर से रेल लाइन खगड़िया-गुवाहटी मार्ग के उमेश नगर में मिलता है। जिन कवर प्लेट की चोरी हुई है वह रेल पाया को ढंकने के लिए लगा रहता है।

रेल पुल के पायों के निरीक्षण के क्रम में अभियंता कवर को हटाकर ही जांच करते हैं। कवर का रेल परिचालन पर कोई असर नहीं है। रेलवे सह सड़क पुल पर वाहनों का आवागमन ट्रेन परिचालन शुरू होने के छह वर्ष बाद 2022 में शुरू हुआ है।

ये भी पढ़ें- Bihar Balu Ghat Tender: 82 बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए विभाग ने निकाली निविदा, 27 जून को लगेगी बोली

ये भी पढ़ें- KK Pathak: 'केके पाठक तो नीतीश कुमार के...', कांग्रेस नेता का बड़ा दावा; 2020 के चुनाव से जोड़ा लिंक


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.