Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंगेर-खगड़िया के लिए अलग होगा 12 कोच का प्लेटफॉर्म

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 17 Oct 2020 08:47 PM (IST)

    मुंगेर । जमालपुर से मुंगेर खगड़िया बेगूसराय जाने वाले यात्रियों के लिए राहत वाली खबर है। अ

    मुंगेर-खगड़िया के लिए अलग होगा 12 कोच का प्लेटफॉर्म

    मुंगेर । जमालपुर से मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय जाने वाले यात्रियों के लिए राहत वाली खबर है। अब जमालपुर में मुंगेर-खगड़िया-बेगूसराय जाने के लिए 12 कोच का नया प्लेटफॉर्म बनेगा। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। नया प्लेटफॉर्म बनने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। मुंगेर रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के पैसेंजर को दूसरे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार नहीं करना होगा। रेल अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से ट्रेनों का परिचालन बंद है। लॉकडाउन से पहले जमालपुर से मुंगेर- खगड़िया-बेगूसराय के बीच छह से आठ कोच वाली डीमू ट्रेन का परिचालन होता था। अब मुंगेर- खगड़िया- बेगूसराय के बीच विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद मेमू (मल्टीपल इलेक्ट्रिक यूनिट) ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन 12 कोच की होती है। इसलिए जमालपुर में मुंगेर-खगड़िया रेल सेक्शन के लिए खुलने वाली ट्रेनों के लिए 12 कोच का अलग प्लेटफार्म का निर्माण कराया जा रहा है। ----------------------- जल्द ही इस रेलखंड पर दिखेगी मेमू

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉकडाउन के कारण भले ही ट्रेनों का परिचलन मुंगेर -खगड़िया- बेगूसराय के बीच बंद है। रेलवे की ओर से जल्द ही इस रेलखंड पर मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। मालदा रेल मंडल के डीआरएम ने बताया कि मुंगेर होकर देवघर के लिए अगरतल्ला साप्ताहिक का परिचालन कोविड स्पेशल के रूप में हो रहा है। कई ट्रेनों का प्रस्ताव दिया गया है। जल्द ही ट्रेनों की संख्या बढ़ेंगी। डेमू की जगह अब मेमू का परिचालन होने से महज 45 मिनट में ही यात्री जमालपुर से खगड़िया और बेगूसराय पहुंच जाएंगे। डेमू को एक घंटे से अधिक का समय लगता है।