Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंगेर विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी हुई पूरी, 79 दिन बाद अंग्रेजी के असिस्टेंट प्रोफेसरों की हुई पोस्टिंग

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 03:04 PM (IST)

    मुंगेर विश्वविद्यालय को बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से अंग्रेजी विषय के 23 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की अनुशंसा प्राप्त हुई थी। 11 जून को काउंसलिंग के बाद 28 अगस्त को 19 सहायक प्राध्यापकों को कॉलेज आवंटित किए गए। कुलसचिव ने पदस्थापन की अधिसूचना जारी की जिससे कॉलेजों में अंग्रेजी के शिक्षकों की कमी कम हो गई।

    Hero Image
    79 दिन बाद अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापकों का हुआ पदस्थापन। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुंगेर। बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के माध्यम से मुंगेर विश्वविद्यालय को जून महीने में अंग्रेजी विषय के 23 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति को लेकर अनुशंसा प्राप्त हुई थी।

    11 जून को इन सहायक प्राध्यापकों के काउंसलिंग की प्रक्रिया तत्कालीन डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में तथा अंग्रेजी के पीजी विभागाध्यक्ष की उपस्थिति में संपन्न कराई गई थी।

    इसमें कुल 22 सहायक प्राध्यापक शामिल हुए थे। ऐसे में 11 जून को संपन्न हुई काउंसलिंग प्रक्रिया के 79 दिन बाद काउंसलिंग में शामिल 22 में से 19 सहायक प्राध्यापकों काे कॉलेज आंवटित करते हुए 28 अगस्त को पदस्थापन दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर गुरुवार की देर शाम मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय ने पदस्थापन की अधिसूचना प्रकाशित कर दिया। इस प्रकार अब अंगीभूत कॉलेजों में अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापकों की कमी काफी हद तक कम हो गई है।

         नाम - आवंटित कॉलेज

    • लीशा सिन्हा - केकेएम कॉलेज, जमुई
    • छवि - कोशी कॉलेज, खगड़िया
    • सैकत बनर्जी - जमालपुर कॉलेज, जमालपुर
    • वजीहा फातिमा - केडीएस कॉलेज, गोगरी, खगड़िया
    • रौशन कुमार - एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर
    • कुमार स्वस्ति प्रिये - आरडी कॉलेज, शेखपुरा
    • मनीष कुमार - एसकेआर कॉलेज, बरबीघा
    • मृत्युंजय कुमार - आरएस कॉलेज, तारापुर
    • राकेश कुमार नटराजन - जमालपुर कॉलेज, जमालपुर
    • ज्योति कुमारी - आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर
    • उद्यमी कुमारी - महिला कॉलेज, खगड़िया
    • सिद्धार्थ गौतम - महिला कॉलेज, खगड़िया
    • आशुतोष कुमार भारती - कोशी कॉलेज, खगड़िया
    • रणधीर कुमार - एसकेआर कॉलेज, बरबीघा
    • बालकृष्ण प्रसाद - बीआरएम कॉलेज, मुंगेर
    • संजीव कुमार राय - केएमडी कॉलेज, परबत्ता
    • श्रुति - आरएस कॉलेज, तारापुर
    • वीरेंद्र कुमार निराला - केएसएस कॉलेज, लखीसराय
    • जेसिका - बीएनएम कॉलेज, बड़हिया