बरामदे पर हो रही पढ़ाई, नजर क्यों नहीं जा रही भाई
मुंगेर। बरियारपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कालीस्थान बरियारपुर में भवन के अभाव में बच्चों की गुणवत्ता
मुंगेर। बरियारपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कालीस्थान बरियारपुर में भवन के अभाव में बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ग्रहण लगा हुआ है। उक्त विद्यालय में बच्चे कमरे के अभाव में नीचे बरामदे पर भेड़ बकरियों की तरह बैठकर पढ़ने को विवश हैं। वहीं विद्यालय के कई कमरे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिसके छत का टुकड़ा आए दिन नीचे गिर रहा है। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बच्चों की कठिनाइयों को देखते हुए विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सह बरियारपुर उतरी पंचायत के उपमुखिया चन्द्र दिवाकर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के जर्जर भवन की मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया। भवन निर्माण की मांग को लेकर शिक्षा समिति के द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन भी दिया गया। विदित हो कि उक्त विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय महंथ बाबा स्थान व लोक शिक्षा केन्द्र भी संचालित है। ऐसे में भवन के अभाव में सभी को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। हल्की बारिश में ही विद्यालय के आगे और विद्यालय के अंदर पानी का जलजमाव हो जाता है। इधर, जल जमाव के कारण बच्चों को काफी दुश्वारियां उठानी पड़ती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।