बालिका उच्च विद्यालय माधोपुर ने मारी बाजी
मुंगेर । सोमवार को शिक्षा विभाग के द्वारा मॉडल उच्च विद्यालय में जिला स्तरीय रोल प्ले एवं लोकनृत्य प
मुंगेर । सोमवार को शिक्षा विभाग के द्वारा मॉडल उच्च विद्यालय में जिला स्तरीय रोल प्ले एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मॉडल उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल मंडल ने किया। इस कार्यक्रम में जिले के कुल छह विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद, भारत स्काउट एण्ड गाइड के जिला सचिव सुरेश प्रसाद यादव एवं मल्टी परपस खड्गपुर के शत्रु आर्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में किशोरावस्था में स्वस्थ संबंध, किशोराव्स्था का आकर्षन एवं चुनौतियां, एचआईवी एड्स कलंक एवं एडस का जोखिम, नशाखोरी कारण एवं कुप्रभाव आदि विषय पर छात्र एवं छात्राओं ने अपनी प्रस्तुती देकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। बाल्मिकी राजनीति बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने धरती की सुंदरता हम न मिटाइब पर लोकनृत्य प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया। वहीं उच्च विद्यालय मकससपुर की छात्राओं ने महिला शिक्षा पर एकांकी नाटक प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में बीआर बालिका उच्च विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका उच्च विद्यालय जमालपुर दूसरे एवं मकससपुर उच्च विद्यालय ने तीसरे स्थान पर रहा। विदित हो कि जिला स्तर पर पहले स्थान पर चयनित विद्यालय के प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर कंचन कुमारी सोनी, दिव्या, वर्षा कुमारी, स्वाती, छाया, प्रियांशु, पायल, काजल, रोमा, शुभांगी आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया। मौके पर विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।