योग, उद्योग एवं सहयोग से होगा राष्ट्र का पुर्णनिर्माण-त्यागी
मुंगेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महाविद्यालय छात्र श्रेणी के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर में
मुंगेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महाविद्यालय छात्र श्रेणी के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर में युवा विद्यार्थी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ रोहित कुमार द्वारा गाए गए सामूहिक गीत देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें से हुआ। मुख्य अतिथि आरएसएस के विभाग प्रचारक उपेंद्र भाई त्यागी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के सपने को साकार करने के लिए आरएसएस की स्थापना हुई थी। देश के युवा जिस ओर चलते हैं देश उसी ओर चल पड़ता है। इसलिए हम छात्रों को देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। स्वामी विवेकानंद कहा करते थे कि जब तक देश का एक जानवर तक भूखा है। तब तक हमें पूजा करने का अधिकार नहीं है। देश का विकास तभी हो सकता है। जब देश का युवा शारीरिक रूप से स्वस्थ हो और ऐसा योग से ही संभव है। हर युवक उद्यमी हो न कि याचक की तरह नौकरी की खोज में भटकने वाला और सभी एक दूसरे का हर संभव सहयोग करें। इसी से देश विकसित हो सकता है। मौके पर आरएसएस के विभाग कार्यवाह अमरनाथ केशरी, नवल ¨सह, सुबोध गुप्ता, सुनील कनौजिया, चंद्रशेखर, नीरज रंजन, प्रीतम राज, अर¨वद माधव, राजीव, प्रखर राज, ललन कुमार, नीरज, विशाल आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।