Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में EOU की बड़ी कार्रवाई, SFC अकाउंटेंट के आवास पर मारी रेड

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 11:22 AM (IST)

    मोतिहारी में बिहार राज्य खाद्य निगम के लेखापाल राजेश कुमार के आवास पर आर्थिक अपराध इकाई ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में छापा मारा है। टीम मोतिहारी के साथ-साथ मुजफ्फरपुर, पटना और हाजीपुर में भी छापेमारी कर रही है, जहां महत्वपूर्ण दस्तावेज और संदिग्ध लेनदेन के कागजात मिले हैं।

    Hero Image

    छापेमारी के दौरान तैनात सुरक्षाकर्मी। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मोतिहारी। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में मोतिहारी में बिहार राज्य खाद्य निगम में पदस्थापित लेखपाल राजेश कुमार के आवास पर आर्थिक अपराध ईकाई की टीम शुक्रवार की सुबह से छापामारी कर रही है।

    छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज इलेक्ट्रानिक डिवाइस तथा संदिग्ध लेनदेन के भी कुछ कागजात मिले हैं। बताया गया है कि आर्थिक अपराध ईकाई की टीम राजेश कुमार के मोतिहारी, मुजफ्फरपुर पटना और हाजीपुर में भी छापेमारी कर रही है।

    राजेश कुमार वर्तमान में मोतिहारी में पदस्थापित है। उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज है। छापामारी चल रही है, छापेमारी के बाद खुलासा होगा।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें