Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झंझारपुर में कमला नदी का जलस्तर स्थिर, राहत में लोग

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jul 2021 12:19 AM (IST)

    झंझारपुर में लगातार बारिश होने से कमला नदी का जलस्तर बढ़ा है। हालांकि यह अभी खतरे के निशान से नीचे है। इससे लोगों को फिलहाल राहत है। पड़ोसी देश नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद रौद्र रूप दिखाने वाली कमला नदी फिलहाल झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में स्थिर है।

    Hero Image
    झंझारपुर में कमला नदी का जलस्तर स्थिर, राहत में लोग

    मधुबनी । झंझारपुर में लगातार बारिश होने से कमला नदी का जलस्तर बढ़ा है। हालांकि, यह अभी खतरे के निशान से नीचे है। इससे लोगों को फिलहाल राहत है। पड़ोसी देश नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद रौद्र रूप दिखाने वाली कमला नदी फिलहाल झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में स्थिर है। पानी अभी नदी की पेटी में ही है जिससे अभी कोई खतरा नहीं है। स्थानीय बैद्यनाथ झा, मंगनू यादव, राघवेंद्र सिंह, राम कसेरा आदि ने बताया कि यहां के परतापुर घाट के नजदीक कटे बांध को प्रशासन के आदेश पर मिट्टी भर कर ठीक कर दिया गया है। लोगों का कहना है कि बारिस का यही आलम रहा और नेपाल की ओर से पानी छोड़ा गया तो आने वाले दिनों में बाढ़ की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। झंझारपुर में अभी कमला नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन इसे यह कब पार कर जाएगा, कहना मुश्किल है। जर्जर सड़क की मरम्मत व नाला निर्माण की मांग

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लदनियां प्रखंड की कुमरखत पूर्वी पंचायत के पथलगाढ़ा गांव से एनएच-227 तक की सड़क कई जगहों पर टूटी पड़ी है। सड़क के टूटने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। प्रखंड मुख्यालय लदनियां व एनएच तक जाने में कठिनाइयों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। लोगों के अनुसार सोनी नदी पर बने अनियमित पुल निर्माण के कारण गागन नदी का पानी पथलगाढ़ा व दोनवारी गांव से गुजरता है। पानी का बहाव नहीं होने के कारण पानी सड़क से होकर गुजरता है, जिस कारण सड़क कई जगहों पर टूट गई है। टूटी यह सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं रह गई है। गांव में कीचड़ व पानी का आलम है। खासकर पद्मा-छपकी पीडब्ल्यूडी सड़क स्थित दोनवारी व महुलिया के समीप पानी जमा रहने से यातायात बाधित हो गया है। इन ग्रामीण मुख्य सड़क को चलने लायक बनाने की जरूरत है। गांव को इस समस्या से निजात दिलाने की दिशा में पूर्व जिप सदस्य नवल किशोर यादव व पंसस रामकुमार यादव समेत अन्य लोगों ने बीडीओ अखिलेश्वर कुमार को एक आवेदन सौंपकर टूटे सड़क की मरम्मत व पक्का नाले के निर्माण की मांग की है।