Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशाल ने इंटर में जिला टॉपर बन नाम किया रोशन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 31 Mar 2019 10:58 PM (IST)

    परिदों को नहीं दी जाती तालिम उड़ान की वह खुद ही तय करते हैं मंजिल आसमान की। इसको सच कर दिखाया है ठाढ़ी के विशाल ने।

    विशाल ने इंटर में जिला टॉपर बन नाम किया रोशन

    मधुबनी। परिदों को नहीं दी जाती तालिम उड़ान की, वह खुद ही तय करते हैं मंजिल आसमान की। इसको सच कर दिखाया है ठाढ़ी के विशाल ने। बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स विषय मे जिले में पहला स्थान लाकर विशाल ने पूरे इलाके को गौरवान्वित किया है। ठाढ़ी वार्ड नं 4 के विशाल कुमार झा ने कठिन परिश्रम और दृढ़ इच्छाशक्ति से अपनी मंजिल को हासिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमजोर आर्थिक स्थिति :

    विशाल ने अब अर्थशास्त्र में उच्च अध्ययन का संकल्प लिया है। गांव के ही फूलदेवी कुशेश्वर झा कॉलेज के छात्र विशाल ने उन तमाम छात्रों के लिए एक मिसाल कायम की है, जो आर्थिक तंगी के आगे हारकर अपना आत्मसर्मपण कर देते हैं। विशाल की सफलता ने ये साबित कर दिया है कि गांव में रहकर भी सीमित संसाधन में अपनी मेहनत और लगन से सफलता हासिल की जा सकती है।

    विशाल के परिवार में दादा गंगेश झा उर्फ ठक्कू बाबू, पिता शिशिर कुमार झा, मां रुना देवी, दो बडी बहन जूही और ज्योति और एक बड़ा भाई आकाश है। अंधरा बाजार में पिता के छोटे से होटल से जो आमदनी होती है, वही परिवार की आर्थिक उपार्जन का एकमात्र जरिया है। विशाल ने पिता की दुकान में हाथ बंटाते हुए मुश्किल हालात में पढ़कर ये सफलता हासिल की है।

    अपनी सफलता पर कहते है विशाल:

    सफलता के लिए अच्छे अंकों के लिए कड़ी मेहनत के साथ विषयों का समयबद्ध ढंग से अध्ययन जरूरी है। विशाल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों को और विशेष रूप से उसको पढ़ाने वाले क्षमाधर झा को दिया है। विशाल की इस उपलब्धि पर प. महेश झा, ललन झा, सुबोध झा, किशोर झा, प सुशील झा, हरिदेव झा, अनिल झा, काली कुमार झा, प्रह्लाद मिश्रा, नीरज, गौरव चिटू आदि ने उसे शुभाकामनाएं देते हुए उसके अच्छे भविष्य की कामना की है।