Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘चली समियाना में आज तोहरे चलते गोली…’ गाने पर युवक का पिस्टल लहराते वीडियो वायरल, मधुबनी के बिस्फी का मामला

    बिस्फी थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव में छठी कार्यक्रम के दौरान आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ। वायरल वीडियो में बार बालाएं ठुमके लगा रही हैं और एक युवक पिस्टल लहरा रहा है। ग्रामीणों ने हथियारों के प्रदर्शन पर चिंता जताई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

    By Braj Mohan Mishra Edited By: Ajit kumar Updated: Sat, 23 Aug 2025 06:10 PM (IST)
    Hero Image
    जानीपुर गांव में बार बालाओं का ठुमका और हथियार लहराते युवक। सौ. वायरल वीडियो

    संवाद सूत्र, बिस्फी(मधुबनी)। स्थानीय थाना क्षेत्र एक बार फिर सुर्खियों में है। जानीपुर गांव में आयोजित एक छठी कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    वीडियो में 'चली समियाना में आज तोहरे चलते गोली..." …भोजपुरी गीत पर बार बालाएं ठुमका लगाती नज़र आ रही हैं। वहीं स्टेज पर युवक हाथों में पिस्टल लहराते दिख रहे हैं।

    वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि बच्चे की छठी कार्यक्रम के शुभ अवसर पर आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे।

    इसी दौरान गाने पर झूमते नाचते दर्शकों के बीच एक युवक पिस्टल निकालकर लहराने लगा। मंच पर डांस और भीड़ की तालियों के बीच हथियार का प्रदर्शन देख कई लोग सहम गए। अब यह वीडियो वायरल होने के बाद बिस्फी थाना क्षेत्र में चर्चा का मुख्य विषय बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी मेला आयोजन के दौरान प्रशासनिक अधिकारी द्वारा आर्केस्ट्रा कार्यक्रम पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए छठी कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा का आयोजन होना स्थानीय चौकीदार गश्त व पुलिस वाहन गश्ती पर सवाल उठने लगे हैं।

    पूरी रात आर्केस्ट्रा का आयोजन होता रहा और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। ग्रामीणों का कहना है कि पारिवारिक और धार्मिक आयोजनों में हथियारों का प्रदर्शन बेहद खतरनाक है। इससे न केवल माहौल बिगड़ता है बल्कि समाज में गलत संदेश भी जाता है।

    लोगों ने प्रशासन से ऐसे आयोजनों पर कड़ी निगरानी की मांग की है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है।

    मामले की जांच शुरू कर दी गई है और शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों पर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।