वैशाली, दरभंगा, बेगूसराय राज्य जूनियर बॉल बैडमिटन के सेमीफाइनल में पहुंचा
मधुबनी । स्थानीय शंभुआड़ स्कूल के प्रांगण में बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग में सिवान वैशाली नवगछिया किलकारी दरभंगा गोपालगंज प ...और पढ़ें

मधुबनी । स्थानीय शंभुआड़ स्कूल के प्रांगण में बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग में सिवान, वैशाली, नवगछिया, किलकारी, दरभंगा, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, बेगूसराय ने जीत का क्रम जारी रखते हुए अपने-अपने पूल से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग के महत्वपूर्ण मैच में नवगछिया, दरभंगा व बेगूसराय ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग में दूसरे दिन के मैच में वैशाली, दरभंगा व बेगुसराय की टीम बालिका वर्ग में सेमीफाइनल में पहुंची। खेल की शुरुआत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज नयन, पूर्व अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल डॉ. चंद्रकांत सिंह, निदेशक सुजीत कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं, अतिथियों का स्वागत चैंपियनशिप के संरक्षक प्रवीण कुमार ठाकुर ने पाग, चादर , माला एवं मोमेंटो देकर किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला बॉल बैडमिटन संघ के सचिव संतोष कुमार शर्मा ने किया।
-------------------
गुरूवार को खेले गये मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे : नवगछिया ने पटना को 35-26, 35-28, किलकारी ने समस्तीपुर को 35-12, 35-19, बेगूसराय ने भागलपुर को 31-35, 35-33, 35-28, दरभंगा ने सारण को 35-17, 35-10, गोपालगंज ने मधुबनी को 35-13, 35-20, पूर्वी चम्पारण ने बेगूसराय को 35-30, 29-35, 35-26, दरभंगा ने गोपालगंज को 35-28, 35-16, कैमूर ने किशनगंज को 35-26, 35-27, किलकारी ने औरंगाबाद को 35-20, 35-16, सिवान ने नवगछिया को 35-33, 35-30, दरभंगा ने मधुबनी को 35-15, 35-19, सिवान ने पटना को 35-25, 35-22, वैशाली ने समस्तीपुर को 35-15, 35-33, भागलपुर ने पूर्वी चम्पारण को 29-35, 35-33, 35-27, गोपालगंज ने सारण को 35-13, 35-23, सिवान ने पश्चिमी चम्पारण को 35-11, 35-14 से पराजित किया। जबकि, बालिका वर्ग के मैच में बेगूसराय ने सिवान को 35-21, 35-33, किलकारी ने सारण को 35-17, 35-21, बेगूसराय ने किलकारी को 35-28, 35-21, वैशाली ने दरभंगा को 35-25, 35-30, पटना ने मधुबनी को 35-18, 35-21, किशनगंज ने कैमूर को 35-19, 35-16, दरभंगा ने मधुबनी को 35-22, 35-15, वैशाली ने समस्तीपुर को 35-10, 35-18, दरभंगा ने पटना को 35-25, 35-25 से पराजित किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।