Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंडौल स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की उठी मांग, सांसद को ग्रामीणों ने सौंपा मांगपत्र

    मधुबनी। पंडौल स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सांसद को

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 28 Feb 2021 11:46 PM (IST)
    Hero Image
    पंडौल स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की उठी मांग, सांसद को ग्रामीणों ने सौंपा मांगपत्र

    मधुबनी। पंडौल स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सांसद को मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र पर सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। सांसद डॉ. अशोक यादव ने जनता की इस मांग को अति आवश्यक बताते हुए जल्द ही क्रियान्वयन का आश्वासन दिया है। इस आशय का आवेदन रेल मंत्री, जीएम. हाजीपुर व डीआरएम समस्तीपुर को भी सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया है। बता दें कि मिथिलांचल की हृदय स्थली पंडौल रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक ²ष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। यहां से मात्र तीन किलोमिटर दक्षिण भवानीपुर गांव में उगना महादेव का प्रसिद्ध मंदिर है। जहां वर्ष भर पूरे देश से श्रद्धालु अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए आते रहते हैं। इस स्टेशन पर शुरू से ही शहीद एक्सप्रेस, सरयू यमुना एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव रहा है। जिससे यहां की जनता को दिल्ली एवं पटना सहित अन्य स्थानों पर आने-जाने में काफी सुविधा थी। अचानक इस स्टेशन पर उपरोक्त ट्रेनों का ठहराव बंद कर देने के कारण यहां के यात्रियों को होने वाली परेशानी पर ध्यान नहीं दिया गया। कोरोना महामारी के समय में यहां के गरीब मजदूर, रिक्शा एवं टेंपो चालकों को इस ट्रेन से आने-जाने वालों को उनके गंतव्य से लाने एवं पहुंचाने में उनकी रोजी-रोटी चलती थी। इसकी चिता भी नहीं की गई। कभी इसी पंडौल रेलवे स्टेशन से मखाना, खादी एवं हैंडलूम के कपड़े की बुकिग सबसे ज्यादा होती थी, लेकिन बाद में सड़क की जर्जर स्थिति के कारण अवागमन में असुविधा एवं रेल प्रशासन की उदासीनता के कारण व्यवसायियों को प्राईवेट एजेंसी से कारोबार करने के लिए बाध्य होना पड़ा। अभी भी यदि सुविधाएं बहाल की जाए तो यहां के व्यवसायी इस स्टेशन से कारोबार करने के लिए उत्प्रेरित होंगे। इस संबंध में कमलपुर, घृतकुण्डली, बड़ागांव, सिसौना, मधेपुरा, गंगापुर, शाहपुर, भवानीपुर, यमशम, डीहटोल, नवटोलिया, पंडौल बाजार सहित पंडौल स्टेशन के आस पास के दर्जनों गांवों के लोगों ने उक्त ट्रेनों के पून: ठहराव की मांग उठाई है। उक्त ट्रेनों का पूर्व की तरह ही ठहराव बहाल करने को लेकर सैकड़ों हस्ताक्षर युक्त आवेदन मधुबनी सांसद को सौंपा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें