Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा, भारत की सेना अपने कर्तव्य को लेकर सजग और पीछे नहीं हटने वाली

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लदनियां के झलौन में एसएसबी के नवनिर्मित बीओपी भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने एसएसबी की वीरता और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल सुरक्षा बल्कि संकट के समय में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मंत्री ने भारत की तरक्की और सीमा सुरक्षा में एसएसबी के योगदान पर भी प्रकाश डाला।

    By Md Ali Edited By: Ajit kumar Updated: Sun, 24 Aug 2025 05:04 PM (IST)
    Hero Image
    केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने झलौन बीओपी में बने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। जागरण

    संवाद सहयोगी, लदनियां (मधुबनी)। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को लदनियां प्रखंड के झलौन गांव स्थित एसएसबी की 18वीं बटालियन, राजनगर के झलौन बीओपी में बने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।

    इस दौरान उन्होंने कहा, भारत की सेना अपने कर्तव्य को बखूबी समझती है और पीछे नहीं हटती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सभी स्तरों पर तरक्की कर रहा है। सेना को सशक्त बनाने के लिए उसे नई तकनीक से लैस किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत नेपाल खुली सीमा होने के बावजूद सरकार ने भारत-नेपाल 1700 किलोमीटर और भारत-भूटान 700 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसबी के हाथों में दी है। कहा, एसएसबी को समस्या आने पर देश के हर नागरिक का फर्ज बनता है कि उनके समस्याओं में कंधा से कंधा मिलाकर समाधान करे।

    प्रधानमंत्री मोदी के शासनकाल में जो नहीं हुआ वो कभी भी नहीं होगा। सीमा पर तैनात एसएसबी द्वारा नागरिक कल्याण में कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे। वहीं महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने कहा कि झलौन बीओपी नवनिर्मित भवन का लोकार्पण बहुत गर्व की बात है।

    कार्यक्रम में एसएसबी महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद, सांसद, विधायक, पटना फ्रंटियर के महानिरीक्षक निशित कुमार उज्ज्वल, सेक्टर मुख्यालय पूर्णिया के डीआईजी राजेश टिक्कू, कमांडेंट दामोदर प्रसाद मीणा, पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार, डिप्टी कमांडेंट अशोक कुमार ओला व राम नारायण विश्वास, एसडीओ दीपक कुमार, एसडीपीओ राघव दयाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थें।