मधुबनी में कोसी नहर में दो सगी बहनों ने लगाई छलांग, आत्महत्या से इलाके में सनसनी
मधुबनी के खुटौना प्रखंड स्थित झांझपट्टी आशा पंचायत के ब्रह्मोत्तर गांव में दो सगी बहनों ने पश्चिमी कोसी नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह हुई इस घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान चलाया। सोमवार सुबह छोटी बहन का शव बरामद हुआ जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बड़ी बहन की तलाश अभी भी जारी है।

जागरण संवाददाता खुटौना (मधुबनी)। प्रखंड के झांझपट्टी आशा पंचायत के ब्रह्मोत्तर गांव की दो सगी बहनों ने रविवार सुबह करीब 10 बजे पश्चिमी कोसी नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों की उम्र क्रमशः 18 व 20 वर्ष बताई जा रही है।
सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने लगातार तलाश अभियान चलाया। सोमवार सुबह छोटी बहन का शव दुर्गीपट्टी शाखा नहर से बरामद किया गया, जिसे खुटौना पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, बड़ी बहन की तलाश जारी है।
घटना रविवार सुबह 10 बजे की बताई जा रही है और एक शव सोमवार सुबह 8 बजे कोसी नहर की छोटी शाखा है उसमें मिला। घर से करीब तीन किमी. की दूरी पर नहर में दोनों बहनें एक साथ ही कूद गई थी।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।