दो अपराधी गिरफ्तार, लोडेड देसी रिवाल्वर बरामद
पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेसवार्ता आयोजित की। उन्होंने बताया कि दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। ...और पढ़ें

मधुबनी। पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेसवार्ता आयोजित की। उन्होंने बताया कि दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उसके पास से लोडेड छह चक्र वाला देसी रिवाल्वर भी बरामद किया गया है। बताया कि यह सफलता सदर एएसपी कामिनी बाला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को मिली है। बताया कि टीम कलुआही थाना क्षेत्र के नरार गांव में छापेमारी के दौरान गत 19 मार्च को बाइक पर सवार दो अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई थी। पकड़े गए अपराधियों में प्रभाकर कुमार सिंह उर्फ लल्ला एवं दीपक कुमार सिंह उर्फ चाइनीज शामिल है। पकड़े गए दोनों व्यक्ति नरार गांव का ही रहने वाले है। अपराधियों के पास से लोडेड पिस्टल कें अलावा एक पैशन प्रो बाइक एवं सैमसंग का दो मोबाइल हैंडसेट भी बरामद किया गया। पूछताछ अपराधियों ने बताया कि चुनाव में लोगों को भयभीत करने एवं अपना वर्चस्व बनाने के लिए नरार में पिस्तौल दिखया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास भी है। प्रेसवार्ता में सदर एएसपी कामिनी बाला भी मौजूद थीं।
वहीं दूसरी ओर नगर थाना क्षेत्र के मच्छहट्टा चौक, भौआड़ा में रामसेवक यादव के घर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 20 मार्च को की गई। जहां से 166.26 लीटर शराब बरामद बरामद किया गया। मौके से ही शराब धंधेबाज रामसेवक यादव को भी नगर थाना पुलिस की छापेमारी टीम ने गिरफ्तार भी कर लिया। यह जानकारी सदर एएसपी कामिनी बाला ने दी है। वहीं स्थानीय तेरह नंबर गुमटी के पास से एक स्कॉर्पियो के साथ 20 मार्च को ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिए जाने की भी जानकारी उन्होंने दी। इसके अलावा उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि बीते 19 मार्च को राजनगर थाना क्षेत्र में विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद करने के मामले में हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव निवासी राकेश सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि इस कांड में ढ़ंगा, अरेर निवासी राजकुमार राय, जयनगर निवासी अनिल साह व गोपाल महासेठ, राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी निवासी सुनील पासवान तथा रहिका थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी परवेज चौधरी फिलहाल फरार है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।