Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के तीन तालाबों का होगा कायाकल्प, बनेगा माडल

    मधुबनी। जल जीवन हरियाली योजना के तहत शहर के तीन तालाबों की सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इन ती

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 29 Jul 2022 01:29 AM (IST)
    Hero Image
    शहर के तीन तालाबों का होगा कायाकल्प, बनेगा माडल

    मधुबनी। जल जीवन हरियाली योजना के तहत शहर के तीन तालाबों की सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इन तीन तालाब में रेलवे गुमटी दस के निकट का तालाब, कोतवाली चौक स्थित तालाब व दोमंठा स्थित तालाब शामिल है। गुरुवार को निगम के कनीय अभियंता ताबीज मुज्जमील ने तीनों तालाब का निरीक्षण किया। इस तीनों तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए प्राक्कलन तैयार किया जाएगा। रेलवे गुमटी नंबर दस के निकट करीब चार बीघा रकवा वाले सरकारी तालाब को शहर का मॉडल तालाब बनाया जाएगा। तालाब के बीचोंबीच फव्वारा लगाया जाएगा। तालाब के चारों तरफ घाट का निर्माण कराया। लाइट की व्यवस्था होगी। जिससे मॉर्निंग व इवनिग वॉक के समय लोगों को सुविधा होगी। स्वच्छ वातावरण के लिए तालाब के चहुंओर पौधे लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------------------------------- कोतवाली चौक मस्जिद के पास तालाब का होगा सौंदर्यीकरण : दोमंठा शिवालय की करीब डेढ बीघा रकवा वाले तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। तालाब के चारो तरफ घाट का निर्माण कराया जाएगा। जबकि शहर के कोतवाली चौक मस्जिद के पास करीब 12 कट्ठा रकवा वाले तालाब का जीर्णोद्धार किया जाएगा। वर्तमान में यह तालाब पूरी तरह से जलकुंभी से भरा पड़ा है। जिससे वर्षा के दिनों में आसपास जलजमाव की समस्या बनी रहती है। वही मच्छरों का प्रकोप बना रहता है। इस तालाब के सौंदर्यीकरण से स्थानीय लोगों को स्वच्छ वातावरण का लाभ मिलेगा। जल संरक्षण को बल मिलेगा। गर्मी के दिनों में यहां का वाटर लेवल बेहतर रहेगा। वार्ड 30 के निवर्तमान पार्षद प्रभावती देवी ने बताया कि इन तीनों तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए पत्र के माध्यम से नगर निगम का ध्यान आकृष्ट कराते रहे हैं। निगम तीनों तालाबों को जल जीवन हरियाली के तहत सौंदर्यीकरण के लिए चयन करने से तालाबों का जीर्णोद्धार संभव हो पाएगा।

    ------------------------------------

    कोट :::

    तीन तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को प्राक्कलन तैयार कर भेजी जाएगी। विभागीय स्तर पर टेंडर का प्रकाशन किया जाएगा। तालाब सौंदर्यीकरण से जल संरक्षण को बल मिलेगा।

    - अनिल चौधरी, नगर आयुक्त, नगर निगम, मधुबनी।

    --------------------------------------------------