Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिरहुत कॉलोनी में भव्य हनुमान मंदिर शीघ्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 02 Aug 2017 03:00 AM (IST)

    शहर के तिरहुत कॉलोनी स्थित पार्क परिसर में तिरहुत कॉलोनी हनुमान मंदिर निर्माण समिति के द्वारा भव्य मंदिर निर्माण कार्य जोरशोर से जारी है।

    तिरहुत कॉलोनी में भव्य हनुमान मंदिर शीघ्र

    मधुबनी। शहर के तिरहुत कॉलोनी स्थित पार्क परिसर में तिरहुत कॉलोनी हनुमान मंदिर निर्माण समिति के द्वारा भव्य मंदिर निर्माण कार्य जोरशोर से जारी है। समिति के सदस्य विपिन कुमार ¨सह ने बताया कि कुशल कारिगरों द्वारा गुबंद निर्माण कराया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्माण कार्य में कालोनी वासियों के साथ - साथ अन्य लोगों का हमें सहयोग प्राप्त हो रहा है। आने वाले कुछ ही महीनों में मंदिर पूर्णत बनकर तैयार हो जाएगा। श्री ¨सह ने कहा कि मंदिर निर्माण कार्य के प्रति समिति के सदस्य कृतसंकल्पित हैं। मंदिर निर्माण कार्य के बाद पार्क का सौंर्दयीकरण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण से कॉलोनी सहित आस पास के कॉलोनियों के श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करने में कठिनाइयों का सामाना नही करना पड़ेगा। श्री ¨सह ने कहा कि मंदिर परिसर के चारों ओर लाईट की पूरी व्यवस्था की जाएगी। जिससे पूजा करने आने वालों को दिक्कत नही होगी। मंदिर निर्माण में कुमार रवि, राम कुमार झा वकील, संजय कुमार खन्ना, श्रवण कुमार झा, प्रेम कुमार झा सहित अन्य लोग जुटे हैं।