Railway News: बड़े हादसे से बची स्वतंत्रता सेनानी, इंजन के आगे गिरा हाईवोल्टेज तार; घंटों फंसी रही ट्रेन
दिल्ली से जयनगर जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस राजनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बची। आंधी-पानी के कारण हाई वोल्टेज तार ट्रेन के इंजन पर गिर गया जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बिजली आपूर्ति बाधित होने से कई ट्रेनें प्रभावित हुईं और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राहत कार्य जारी है और स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।

संवाद सूत्र, राजनगर(मधुबनी)। रविवार को दिल्ली से जयनगर आ रही 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस रात करीब 10.40 बजे राजनगर स्टेशन से तीन किलोमीटर पहले 17 नंबर गुमटी के पास बड़े हादसे से बच गई। रात आयी आंधी पानी के कारण ट्रेन के आगे ट्रैक पर हाइवोल्टेज बिजली तार (33000 वोल्ट) पेड़ के साथ गिरा।
ट्रेन के एस 1 बोगी में सवार 112 के कर्मी से संजय कुमार ने बताया कि रात में ट्रेन के आगे हाइवोल्टेज तार गिरा। आगे के यात्रियों ने बताया कि तार इंजन पर लिपट गया। यात्रियों में अफरातफरी मची गई।
हालांकि, कहा कि बोगी में लाइट आ रही है। उस बोगी में करीब 40 यात्री सवार थे। रात करीब 11.30 बजे दैनिक जागरण के संवाददाता ने रेल कर्मियों से घटना के बाबत बात कि तो बताया गया कि रात 8.05 बजे रविवार को ट्रेन मधुबनी स्टेशन पर आई।
पंडौल की ओर आंधी पानी के कारण इस लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन का परिचालन बंद था। करीब 10.25 बजे ट्रेन डीजल इंजन से चली। इस ट्रेन को जयनगर लाने के लिए डीजल इंजन भेजा गया था।
डीजल इंजन से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को लाया जा रहा था जैसे ही ट्रेन 17 नंबर गुमटी के मास पहुंची ट्रेन के आगे पेड़ हाइवोल्टेज तार लेकर गिरा और इंजन से लिपट गया।
रेल कर्मियों ने बताया कि फिलहाल गार्ड, गेट और दूसरे स्टाफ तार हटाने में लगे हैं। जब उनसे यह काम नहीं होगा तब टीआरडी टीम जाएगी। इस बीच जयनगर जाने वाले यात्री राजनगर स्टेशन पर इंतजार कर रहे थे।
समाचार भेजे जाने तक ट्रेन वहीं फांसी थी। अंधेरा और बारिश के कारण डरे हुए जरूर थे। इस घटना में संयोग की बात यह रही कि तार में लाइन नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि पंडौल मधुबनी के बीच मेंटेनेंट के कारण लाइन नहीं है। ट्रेन पर कुछ गिरा नहीं है।
बाधित होने वाली ट्रेंनें
18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस बिजली आपूर्ति के अभाव में मधुबनी स्टेशन पर खड़ी है। 75210 डेमू, 55517 जानकी एक्सप्रेस एवं 55514 पैसेंजर कैंसिल कर दी गई।
15550 इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं 55513 पेसेंजर सकरी तक ही रहेगी। इस कारण कमला-गंगा एक्सप्रेस सकरी से ही पटना के लिए चलेगी।
15549 इंटरसिटी एक्सप्रेस सकरी पटना के लिए प्रस्थान करेगी। 15284 जानकी एक्सप्रेस कल सुबह दरभंगा से चलेगी।
75216 डेमू रक्सौल-जयनगर दरभंगा में ही रुकेगी और फिर वहीं से रक्सौल के लिए चलेगी। 15528 कमला गंगा एक्सप्रेस दरभंगा में ही रुकेगी। यह जानकारी राजनगर के स्टेशन अधीक्षक आनंद कुमार राउत ने दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।