Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बरहारा हॉल्ट को मिले स्टेशन का दर्जा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 04 Jan 2018 01:58 AM (IST)

    बरहारा हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा देने के लिए इलाकाई ग्रामीणों ने हॉल्ट परिसर में एक दिवसीय धरना दिया।

    बरहारा हॉल्ट को मिले स्टेशन का दर्जा

    मधुबनी। बरहारा हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा देने के लिए इलाकाई ग्रामीणों ने हॉल्ट परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं।

    वक्ताओं ने कहा कि विभागीय पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अपनी तंद्रा खोलनी ही होगी। वरना ये लोग अनवरत आंदोलन चलाते रहेंगे। आंदोलन को और धारदार बनाने के लिए जनसंपर्क जारी है। साथ ही इलाकाई लोग इस मांग के समर्थन में स्वयं उतरने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर यह हाल्ट अवस्थित है। बाबूबरही प्रखंड में रेलवे सुबिधा प्राप्त को लेकर यही एक हाल्ट है। सीमावर्ती प्रखंड फुलपरास, खुटौना,अंधराठाढी आदि के लिए भी यह काफी लाभदायक हो सकता है। इस हाल्ट के पास 35 एकड़ अपना जमीन उपलव्ध है। इन दिनों इस लाइन को बड़ी रेल लाइन में परिवर्तन करने का कार्य चल रहा है। आंदोलनकारियों ने कहा इस कार्य को तब तक रोका जाएगा जब तक इस हाल्ट को स्टेशन का दर्जा नहीं दिया जाता।बता दें कि इससे पूर्व भी एक माह के अंदर दो बार इलाकाई लोगों द्वारा धरना दिया जा चुका है।